Tuesday, February 11
Shadow

Malot

चलती ट्रेन में तेजधार हथियारों व्यक्ति पर हमला

Malot, Punjab
(मलोट : राहुल अग्रवाल) गत शाम श्री गंगानगर से बठिंडा जा रही पैसेंजर ट्रेन में हमलावरों ने एक यात्री पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को पहले गिद्दड़बाहा सरकारी अस्पताल और फिर बठिंडा रैफर किया गया है। मामला पुरानी रंजिश का समझा जा रहा है। इस संबंध में जी.आर.पी. अबोहर थाना पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार सतीश कुमार (60 वर्ष) पुत्र ज्ञान चंद निवासी गिद्दड़बाहा कल मलोट में कुछ सामान खरीदने आया था। रात करीब 8 बजे वह मलोट स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन में सवार हुआ और वापस गिद्दड़बाहा जा रहा था कि मलोट से फकरसर के बीच ट्रेन में पहले से मौजूद कुछ हमलावरों ने चलती ट्रेन में तेजधार हथियारों से सतीश कुमार पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल दिया।इस संबंध में गाड़ी में मौजूद गार्डों ने गिद्दड़बाहा स्टेशन मास्टर मोहनलाल मीना को घटना ...
Call Us