Tuesday, July 1
Shadow

MLA रमन अरोड़ा की गिरफ़्तारी के बाद ये चेहरा होगा AAP में शामिल,लड़ेगा चुनाव

Share Please

जालंधर ( राहुल अग्रवाल) :जालंधर में विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ़्तारी के बाद जालंधर सेंट्रल में उपचुनाव करवाने की तैयारी ज़ोरों पर है, जिसमें अब पार्टी पुराने किसी चेहरे को मैदान में नहीं उतारेगी। पार्टी हाईकमान जालंधर में आकर खुद इस चेहरे को पार्टी में शामिल करवाने जा रही है, पार्टी हाईकमान वीरवार को खुद आकर जालंधर में इस बड़े चेहरे को आम आदमीं पार्टी में शामिल करवाने जा रही है, इस उपयोगपति के पार्टी में शामिल होने के बाद जालंधर में बड़ा सत्ता परिवर्तन भी होना अनिवार्य है पार्टी बदनाम चेहरों पर अब कारवाई करके कुछ ऐसे चेहरे को पार्टी में शामिल करने जा रही हैं जिनका क़द भी जालंधर में ऊँचा है ओर इमेज भी धूमिल नहीं है। जालंधर में वीरवार को पार्टी हाईकमान इस बड़े उद्योगपति को पार्टी में शामिल करवाके उपचुनावों में उम्मीदवार बनाने की तैयारी है।

Call Us