Thursday, June 19
Shadow

ब्रिंग पिंड के राम नगर कॉलोनी मे तेज आंधी से गिरा बिजली का पोल।

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) : गांव ब्रिंग पिंड राम नगर कॉलोनी के पास शनिवार को तेज आंधी से कई बिजली के खंबे गिर कर टूट गए जो की इतवार को सुबह बिजली बोर्ड में अफसर के मोबाइल पर टूटे हुए खंबे की फोटोस गांव वालों ने डाल दी और फोन कर बताया की कोई भी जानी नुकसान हो सकता है तारे जमीन को छू रही है इस टूटे हुए पोल को कई बड़ी अखबारों जैसे दैनिक जागरण ने अपनी अखबार में प्रकाशित भी किया पर बिजली बोर्ड पर कोई जू नहीं रिंग रही, इसे कई बार बात होने पर गांव वालों को यह जवाब मिलता है कि ठेकेदार को बताया गया है और वर्कर्स स्ट्राइक पर है शायद बिजली कर्मचारी कोई बड़ी अनहोनी होने की राह देख रहे हैं ।

Call Us