जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर महिलाओं की सुरक्षा और न्याय की उम्मीदों को नई दिशा देने के लिए जालंधर वूमेन सैल में पुलिस विभाग ने एक नया कदम उठाया है। अनुभवी पुलिस अधिकारी मंगल सिंह ने बतौर एस.एच.ओ. वूमैन सैल लगाया जिन्होंने आज पद्भार संभाल + लिया है।
मंगल सिंह इससे पहले ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस के रीडर के रूप में कार्य कर रहे थे, जहां वे अपने अनुशासन और कार्यकुशलता के लिए जाने जाते रहे हैं।
नया दायित्व संभालने के बाद मंगल सिंह ने कहा कि महिलाओं से
जुड़ी हर शिकायत उनके लिए सिर्फ एक केस नहीं, बल्कि किसी की उम्मीद और विश्वास है। मेरी कोशिश होगी कि पीड़ित महिलाओं को पुलिस स्टेशन के माहौल में भी सुरक्षा और भरोसा महसूस हो।
मंगल सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही वूमैन सैल की टीम के साथ बैठक कर लंबित मामलों की फाइलों को खंगाला और हर केस पर तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जालंधर का वूमैन सैल घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, साइबर अपराध जैसे मामलों को निपटाने के लिए खास तौर पर बनाया गया है।