Saturday, August 30
Shadow

मक़सूदा सब्ज़ी मंडी में पुलिस के सामने चली गोली, वकील पर आरोप-मामला दबाने का प्रयास

Share Please

जालंधर ( राहुल अग्रवाल) : जालंधर के मक़सूदा सब्ज़ी मंडी के अंदर गोली चलने की सूचना है, गोली चलाने वाला युवक वकील बताया जा रहा है। वहीं ये भी सूचना है कि जब गोली चली तब पुलिस की एक टीम भी वहाँ मौजूद थी जो सारी घटनाक्रमों सामने हुई। गोली चलने की सूचना के बाद थाना एक की पुलिस मौके पर पहुँच जाँच में जुट गई है। घटना के बाद भारी हंगामा हो रहा है बताया जा रहा है कि मक़सूदा सब्ज़ी मंडी में आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान शंटी को जान से मारने की धमकियाँ मिली थीं हो सकता है गोली चलने का मामला भी उसी से जुड़ा हो सकता है फिलहाल थाना एक के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सूचना उनके पास भी पहुँची है जो वह मौके पर पहुँच जाँच कर रहे है। वहीं गोली चलने के बाद तरह तरह के पैंतरे अपनाएँ जा रहे है जिससे ये मामला दब जाए।

Call Us