जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते गांव भामियांवाल में वाल्मीकि समाज की ओर से आगामी 7 अक्तूबर को मनाए जाने वाले भगवान वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में परभात फेरी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी के प्रधान एवं वाल्मीकि वेलफेयर ट्रस्ट शक्ति नगर जालंधर के चेयरमैन विपिन सभरवाल ने की इस मौके पर जालंधर कैंट के भाजपा नेता एवं मंडल-17 के प्रधान सागर जॉर्ज मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा के आगे प्रज्वलित ज्योत को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति की ओर से उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम में पूर्व सरपंच सोढी, राकेश बटाला, रवि कसंपीर, हैप्पी, निक्का लहोरिया सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।