जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर के ढन मोहल्ला के पास डेरियां मोहल्ले में स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में जोरधार धमाका हुआ। हादसे में दशमेश प्रिंटिंग प्रेस का मालिक सनी गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाका इतना ज़बरदस्त था कि प्रेस मालिक एल्युमिनियम के दरवाजे से बाहर जा गिरा। घायल को तुरंत पालु अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। घटना की
सूचना मिलते ही आप पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश ढल्ल भी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायज़ा लिया। यह भी जानकारी मिली है कि प्रेस मालिक ने हाल ही में नई प्रिंटिंग मशीन लगाई थी, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।