जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज की अध्यक्षता में जालंधर कैंटकार्यकर्ताओं के पथ-प्रदर्शक श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती पर भारतीय जनता पार्टी मंडल 17 विधानसभा कैंट पिंड अलादिनपुर मैं पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाये इस उपलक्ष में विशेष तौर पर पूर्व मिनिस्टर अविनाश चंद्र ने पौधा लगाएं इस अवसर पर भाजपा मंडल 17 के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता पौधे लगाकर लोगों से अपील की है की हर घर में एक पौधे जरूर लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ हवा प्रदान कर सके इस अवसर पर महिला मंडल 17 प्रधान सुमन मट्टू. सरबजीत कौर हैप्पी खुसरोपुर लक्खा अमीरी खेड़ी लक्खा भोदा सपराई गोरा चितानी अरमान संसारपुर भारी संख्या में लोग मौजूद थे