जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते गांव जमशेर में भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर विशाल नगर कीर्तन निकाला गया जो की भगवान वाल्मीकि मंदिर मोहल्ला बगीची जमशेर से आरंभ हुआ और पूरे गांव और आसपास क्षेत्र में परिक्रमा करते हुए मंदिर में आकर संपन्न हुआ इस मौके पर छावनी विधानसभा क्षेत्र के अधीन पड़ते मंडल 17 भाजपा प्रधान सागर जॉर्ज ,जिला प्रधान सुशील शर्मा, जिला महामंत्री अशोक सरीन, और राजेश कपूर विशेष रूप से उपस्थित हुए।
जिन्होंने भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर निकली जा रही शोभा यात्रा में शिरकत की और भगवान वाल्मीकि जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रबंधक कमेटी की ओर से आए हुए मेहमानों का स्वागत किया गया इस मौके पर मंडल 17 प्रधान सागर जॉर्ज ने मंदिर कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के जन्म उत्सव पर हर तरफ खुशी और उत्साह का माहौल बना हुआ है। सभी लोग अपने घरों में दीपमाला और विशेष सजावट कर रहे हैं ,भगवान वाल्मीकि मंदिर बगीची जमशेर कमेटी का सागर जॉर्ज ने धन्यवाद किया है। इस मौके पर सोनू जमशेर ,रिंकू ,हरविंदर, लव, मंगू, मनदीप, युवराज, सनी, कश्मीर तेजी, कुलवीर सहोता, राकेश ,मनजीत, परमजीत, बालवीर, तीर्थ आदि उपस्थित थे।