Tuesday, October 14
Shadow

Punjabi Singer KHAN SAAB के पिता का हुआ निधन

Share Please

फगवाड़ा (राहुल अग्रवाल) :-  फगवाड़ा पंजाबी मशहूर गायक खान साब की माता का कुछ दिन पहले ही निधन हुआ था। ऐसे में इस दुख से अभी खान साब उभर नहीं पाए थे कि अब उनके पिता का निधन होने का समाचार प्राप्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार खान साब के पिता का हार्ट अटैक से निधन हुआ है। ऐसे में एक बार फिर से खान साब के घर शोक की लहर छा गई। खान साब के पिता के निधन की खबर के बाद पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई।

Call Us