ऑस्ट्रेलिया (राहुल अग्रवाल) :ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने शनिवार को अपनी लंबे समय से साथी रहीं जोडी हेडन के साथ विवाह करके एक ऐतिहासिक मिसाल कायम की. वह देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने कार्यकाल के दौरान शादी की हो. 62 वर्षीय अल्बानीज़ और 46 वर्षीय हेडन ने कैनबरा स्थित प्रधानमंत्री आवास ‘द लॉज’ के बगीचे में बेहद निजी समारोह में शादी की. इस अवसर पर भाषण देते हुए अल्बानीज़ ने कहा कि अपने प्रियजनों और चुनिंदा मित्रों की मौजूदगी में ‘जीवनभर साथ रहने का वचन साझा करना उनके लिए अत्यंत खुशी का क्षण है’. समारोह का माहौल सरल, आत्मीय और पूर्णतः पारिवारिक रहा शादी के बाद अल्बानीज ने सोशल मीडिया पर सिर्फ एक शब्द “विवाहित” लिखकर अपना उत्साह व्यक्त किया और एक वीडियो साझा किया. जिसमें वे बो-टाई पहने हुए अपनी दुल्हन का हाथ थामे दिखाई देते हैं.
शादी के बाद यह दंपति अगले सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक ऑस्ट्रेलिया में ही अपना हनीमून मनाएगा और इसकी पूरी लागत वे स्वयं वहन करेंगे. अल्बानीज की यह दूसरी शादी है. उन्होंने 2019 में अपनी पूर्व पत्नी से तलाक के बाद जीवन फिर से नए सिरे से आगे बढ़ाया.
