Saturday, February 15
Shadow

आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत 37325 वोटों से जीते, पार्टी में जश्न का माहौल

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) : इस वक़्त की बड़ी खबर है कि जालंधर वैस्ट विधानसभा हलका के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने भारी मतों से जीत हासिल की है। कांग्रेस की सुरिंदर कौर दूसरे जबकि भाजपा के शीतल अंगुराल तीसरे नंबर पर रहे है। ‘आप’ के मोहिंदर भगत ने 37325 मतों के जीत हासिल की है। वहीं नतीजे आते ही आप कार्यकर्त्ता सहित परिवार ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न मना रहे हैं।

मोहिंदर भगत AAP-55246

सुरिंदर कौर congress-16757

शीतल अंगुराल BJP-17921

सुरजीत कौर SAD-1242

बिंदर कौर BSP-734

Call Us