जालंधर (राहुल अग्रवाल) : इस वक़्त की बड़ी खबर है कि जालंधर वैस्ट विधानसभा हलका के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने भारी मतों से जीत हासिल की है। कांग्रेस की सुरिंदर कौर दूसरे जबकि भाजपा के शीतल अंगुराल तीसरे नंबर पर रहे है। ‘आप’ के मोहिंदर भगत ने 37325 मतों के जीत हासिल की है। वहीं नतीजे आते ही आप कार्यकर्त्ता सहित परिवार ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न मना रहे हैं।
मोहिंदर भगत AAP-55246
सुरिंदर कौर congress-16757
शीतल अंगुराल BJP-17921
सुरजीत कौर SAD-1242
बिंदर कौर BSP-734