Saturday, February 15
Shadow

जालंधर में इंसानियत हुई शर्मसार, सड़क पर खून से लथपथ तड़पता रहा युवक, लेकिन किसी ने नहीं की मदद, हुई मौत

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते SUS नगर यानि शहीद उधम सिंह नगर में आज उस समय सनसनी फैल गई। जहां सड़क मार्ग पर एक अज्ञात ऑटो से एक व्यक्ति नीचे गिर गया, हालाँकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है की वह ऑटो से गिरा था या फिर पहले से ही घायल था, जिसे एक अज्ञात ऑटो चालक घायल व्यक्ति को गंभीर रूप घायल अवस्था में बीच रास्ते में ही छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए, मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने मीडिया और पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि जब वह उक्त स्थान से गुजर रहा था तो उसने देखा की एक ऑटो खड़ा था और उसके पास एक घायल व्यक्ति सड़क पर गिरा पड़ा था, उसने उक्त ऑटो चालक को घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचने की के लिए कहा तो वह भाग खड़ा हुआ, जिसके बाद चश्मदीद ने कहा की उसने इंसानियत दिखते हुए तुरंत पहले एम्बुलेंस को कॉल कर इसकी इस घटना की सुचना दी।वहीं चश्मदीद ने यह भी बताया कि जब तक एम्बुलेंस आती उससे पहले उसने कई ऑटो चालकों को व अन्य राहगीरों को घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए कहा लेकिन कोई भी उसे अस्पताल पहुंचने के लिए नहीं रुका, इस दौरान कुछ लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन घायल व्यक्ति के सिर से ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Call Us