जालंधर(राहुल अग्रवाल): जालंधर में माईं हीरा गेट स्थित Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में इस बार काकरोच निकला है। यह वही जूसबार है, जिसमें कुछ दिनों पहले मैगी में बिच्छू निकला था। आज वैभव नामक युवक जूस बार से बीमार दादी के लिए जूस लेने के लिए आया था।
इस दौरान वह Sweety Juice Bar के कर्मी ने जूस के साथ नमक का पैकेट दिया। जब वैभव ने नमक का पैकेट देखा तो वह हैरान रह गया। नमक के पैकेट के अंदर से कॉकरोच दिखा। उसने दुकान मालिक से बात की तो दुकानदार ने भले ही इस मामले को लेकर गलती मानी, लेकिन दुकान मालिक ने कहा कि कॉकरोच उड़कर आ गया होगा।
हैरानी वाली बात यह है कि इसी दुकान के अंदर से खाने की चीजों में क्यों जानवर निकलते है। पिछली बार भी एक महिला ने न्यूडल्स में बिच्छू निकलने को लेकर हंगामा किया था। इसके बाद जूसबार के मालिक ने कहा था कि उनके साथ साजिश की जा रही है।