जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- आज तिथि 04/03/23 को अखिल भारतीय छावनी बोर्ड कर्मचारी महासंघ, पश्चिमी कमान की बैठक बड़ी धर्मशाला, जालंधर छावनी में हुई,जिस में सभी पश्चिमी कमान छावनी बोर्डों की यूनियनों ने भाग लिया। बैठक का प्रबंध छावनी बोर्ड वर्ग 4 कर्मचारी संघ और कैंट बोर्ड स्वीपर यूनियन, जालंधर कैंट की और से किया गया!
इस मीटिंग की अध्यक्ष श्री एस.के. यादव,संयुक्त क्षेत्रीय सचिव, पश्चिमी कमान ने की और श्री भूप सिंह छिल्लर, संयुक्त महासचिव ,अखिल भारतीय छावनी बोर्ड कर्मचारी महासंघ जी को सभी छावनी परिषद के सदस्यों ने बोर्ड के कर्मचारियों को आ रही समस्याओं से अवगत करवाया गया।
इस मीटिंग में श्री तरलोचन लाल नाहर, श्री राजिंदर कुमार हंस, श्री राजेश ब्रूट,मुनीश कुमार ,तरसेम नहर,दीपक,बलदेव,अजय,श्री साधू राम,बलविंदर,मोहित,प्रदीप,अनिल,सुधीर,कुमार,संजय और विशु जी उपस्थित रहे!अमृतसर कैंटोनमेंट से श्री राम कुमार, दिल्ली से हरि सिंह, सुबाथू कैंट से अनीश जॉली, दगशुई कैंट से अश्विनी, फिरोजपुर से चंदर जी, कसौली कैंट से आशुतोष गर्ग जी के सहयोग से ये मीटिंग पूर्ण सफल रही!
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://accounts.binance.com/si-LK/register?ref=V2H9AFPY
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
buy lasix 40 mg online Hoepelman AI, Meiland R, Geerlings SE