अमृतसर ( राहुल अग्रवाल) : अमृतसर स्थित श्री हरि मंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकियों के मामले में बड़ी सफलता मिली है। तमिलनाडु से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) को धमकी भरे ई-मेल भेजने के पीछे बताए जा रहे हैं। हालांकि पंजाब सरकार या पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पिछले दो दिनों से तमिलनाडु में जांच टीमें सक्रिय थीं और लिंक तलाश रही थीं। 14 जुलाई से अब तक SGPC को पांच धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं।
इन मेल्स में श्री हरि मंदिर साहिब को आरडीएक्स से उड़ाने की बात कही गई थी। मेल्स के बाद अमृतसर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और श्री हरि मंदिर साहिब परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया गया।