Tuesday, January 20
Shadow

Author: sampooranpunjabnews@gmail.com

जालंधर भाजपा ने CM मान का पुतला फूंक किया जोरदार प्रदर्शन

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधरशहरी द्वारा प्रदेश भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के आह्वान पर शहर के चारों विधानसभा हल्कों में मान सरकार की धक्केशाही और पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू एवं पूर्व संसदीय सचिव भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण देव भंडारी पर पंजाब पुलिस द्वारा पक्षपात रवैया अपनाते हुए मान सरकार के दबाव में जो उनकी गिरफ्तारी की उसके खिलाफ पूतला फूंक प्रदर्शन किया गया। जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र में वार्ड नं 17 जालंधर शहरी के प्रधान सागर जॉर्ज द्वारा पुतला फूंक प्रदर्शन का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मान सरकार पुलिस तंत्र का गलत तरीके से इस्तेमाल कर पंजाबियों को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित कर रही है जो पंजाब के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मान सरकार की घटिया राजनीतिक सोच और पंजाब विरोधी नीतियां जगजाहिर हो चुकी है और 2027 में आप पार्टी की ...

जालंधर कैंट हल्के के विकास कार्यों को लेकर राजविंदर कौर थिआड़ा और मेयर वनीत धीर की मीटिंग

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट आज म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन जालंधर में जालंधर कैंट हल्का इंचार्ज राजविंदर कौर थिआड़ा और मेयर वनीत धीर द्वारा कॉर्पोरेशन अधिकारियों के साथ अहम बैठक की गई। बैठक के दौरान राजविंदर कौर थिआड़ा ने कैंट हल्के में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लेकर ज़ोर दिया कि इन कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। इस दौरान इलाके में सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइटों की बार-बार खराबी और पानी सप्लाई की समस्या जैसे मुद्दे भी मेयर के सामने उठाए गए। मेयर वनीत धीर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कैंट हल्के के सभी कामों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सकें। इस मौके पर कैंट हल्के के काउंसलर, वार्ड प्रधान और ब्लॉक प्रधान भी मौजूद रहे और इलाके के विकास के लिए मिलजुलकर काम करने का भरोसा दिया।...

जालंधर कैंट श्री गणपति उत्सव सेवा मण्डल (रजि.) की ओर से 18 वाँ श्री गणपति उत्सव 27 अगस्त से 6 सितम्बर 2025 तक बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- श्री गणपति उत्सव सेवा मण्डल (रजि.) जालन्धर छावनी की ओर से 18 वाँ श्री गणपति उत्सव एवं विसर्जन समारोह 27 अगस्त से 6 सितम्बर 2025 तक बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। 27 अगस्त बुद्धवार मूर्ति स्थापना एवं नगर परिक्रमा 6 सितम्बर शनिवार मूर्ति विसर्जन समारोह आरती - प्रतिदिन सुबह 8:30 बजे एवं सांयकाल 8:00 कीर्तन 4 सितम्बर वीरवार) -7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजक करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम 5 सितम्बर (शुक्रवार) - 8:00 बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजक :- श्री श्याम मित्र मण्डल स्थानः- श्री बड़ा मन्दिर, मोहल्ला नं.10, जालन्धर छावनी आरती और प्रसाद के लिए दिए हुए नंबरों पर संपर्क करें मंडल संपर्क सूत्र 98727-65524, 98880-11273, 98144-82765, 99154-32345...

ना झुकेंगे,ना रुकेंगे ना थकेंगे जनता को मोदी सरकार से लाभ दिलाके रहेंगे-अशोक सरीन हिक्क

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर भाजपा जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने आज जालंधर के पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू एवं पूर्व संसदीय सचिव पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण देव भंडारी पर पंजाब पुलिस के पक्षपात रवैया अपनाया है और सरकार के दबाव में जो गिरफ्तारी की है वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद आम आदमी पार्टी बौखला गई है और अब पंजाब में पुलिस का इस्तेमाल कर भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता को रोकने की कोशिश कर रही है। सुशील शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है और अब वह पुलिस का इस्तेमाल कर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान करने की कोशिश कर रही है। भाजपा जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने कहा कि ना झुकेंगे ना रखेंगे और ना थकेंगे जनता को मोदी सरकार से मिलने वाले लाभ दिलाके रहेंगे भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की इन को...

जालंधर कैंट श्री राम लीला कमेटी की ओर से कमिश्नर ऑफ़ पुलिस श्रीमती धनप्रीत कौर जी को विजय दशमी मोत्सव के लिए निमंत्रण दिया गया।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर कैंट श्री राम लीला कमेटी जालंधर कैंट की ओर से कमिश्नर ऑफ़ पुलिस जालंधर श्रीमती धनप्रीत कौर जी को 100वा विजय दशमी मोत्सव 2025 के लिए निमंत्रण दिया गया। कमेटी के सदस्यों ने बताया की इस बार का आयोजन बहुत ही भव्य होगा और इस बार 100 फ़ीट का रावण,85 फ़ीट का मेगनाथ,85 फ़ीट का कुम्बकरण और भव्य लंका होगी और आतिशबाजी भी देखने योग्य होगी। इस मोके पर श्री अशोक सरीन हिक्की, श्री जॉर्ज सागर, श्री शिवम् शर्मा,श्री कनिष्क अग्रवाल कानू,श्री मोहित शर्मा,श्री चेतन गर्ग,श्री कुमार जैन ,श्री हरसिमरन सिंह आदि मौजूद रहे।...

गोलियों की आवाज़ से गूंजा जालंधर का अर्बन स्टेट फेज 2

Jalandhar, Punjab
जालंधर( राहुल अग्रवाल) : जालंधर में प्राईवेट अस्पताल के डाक्टर पर गोली चलने की सूचना है, गोली चलने के बाद हमलावार मौके से फरार हो गए। महानगर में गोलियां चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला अर्बन स्टेट के फेस 2 से सामने आया है। अर्बेन एस्टेट फेस 2 में गोलियां चलने से इलाके में दहशत फैल गई है। जानकारी अनुसार अर्बन एस्टेट की सुपर मार्कीट में फायरिंग होने की सूचना है, जिसके बाद आसपास के दुकानदारों में खौफ पाया जा रहा है। घायल डाक्टर की पहचान राहुल सूद के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है तथा घटना की छानबीन जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे में गोली डॉक्टर के पैर पर लगी है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अचानक गोलियों की आवाज से इलाका दहल उठा तथा लोग खौफ में है।...

भाजपा ने कैंट विधानसभा के बांबियावाल मे बैठके कर जनता की मुश्किलें सुनी

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल )कैंट विधानसभा मे भारतीय जनता पार्टी जालंधर शहरी के मंडल-17 प्रधान जॉर्ज सागर द्वारा बांबियावाल इलाके मे बैठक का आयोयजन किया गया।इस बैठक मे जालंधर कैंट विधानसभा प्रभारी जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की और जालंधर भाजपा के प्रवख्ता सन्नी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर पर लोगो की मुश्किलें और विचार सुनने के बाद महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने कहा पिछले 10 सालों से कैंट विधानसभा मे कांग्रस का विधायक होने के बावजूद आज भी पूरी विधानसभा इलाके मे एक दो मुख्य सड़के छोड़ कर पूरे इलाके मे हर पिंड को जाने वाले लिंक रोड टूटी पड़ी है।जिनको लेकर कभी विधायक और मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार ने ठीक करवाने की आवाज नहीं उठाई।इसी वजह से हर रोज़ लोग परेशानियों का सामना कर रहे है।सरीन ने बताया की मौजूदा विधायक और आम आदमी पार्टी की मिलीभगत के चलते कैंट विधानसभा में मोदी सरकार द्वा...

जालंधर में बस ड्राईवर को आई नींद,सड़क के दूसरी तरफ़ गई बस 3 लोगों की मौत

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :जालंधर में बीती रात बस ड्राइवर को नींद आने से बड़ा सड़क हादसा हो गया है जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पंजाब रोडवेज़ की बस जो कि दिल्ली से जालंधर आ रही थी कि सेठ हुक्म चंद कालोनी के बाहर कपूरथला रोड पर अचानक चलती बस में ड्राइवर को नींद आ गई जिस कारण बस सड़क के दूसरी तरफ़ चली गई जहां सामने से आ रहे टेम्पो (छोटा हाथी) जिसमें एक महिला सहित दो युवक थे से जा टकराई जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद तीनों की लाशों को टेम्पो को काटकर बाहर निकाली गई। घटना के बाद पहुँची पुलिस ने बस को क़ब्ज़े में ले लिया है।...

जालंधर में शर्मनाक घटना-6 महीने की बच्ची का नाना-नानी ने किया कत्ल

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) : रात को रो रही 6 महीने की मासूम बच्ची को चुप करवाने की बजाएँ कलयुगी नाना नानी ने बच्ची का कत्ल करके उसकी लाश को लिफ़ाफ़े में डालकर नहर की पुली में फैंक दिया। घटना जालंधर के भोजपुर इलाके की है। जहां 6 महीने बच्ची को नाना नानी के पास छोड़कर तीसरी शादी के बाद चौथे आशिक के साथ भागी मां से नाना नानी पहले ही परेशान थे जो बच्ची रात को मां की याद में रोती रही 6 महीने की बच्ची नाना नानी ने परेशान होकर उसका कत्ल कर दिया। जालंधर के भोगपुर की है यह दर्दनाक घटना है भोगपुर के गांव डला में नाना नानी ने 6 महीने की धोती की हत्या कर लिफाफे में डाल टांडा की पुली में फेंका जहां भोगपुर पुलिस ने बच्ची के पिता के बयानों पर नाना नानी पर हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।...

जालंधर कैंट : अवैध शराब की बड़ी मात्रा में खेप बरामद ‘राजू के ढाबे’ से एक्साइज विभाग द्वारा,

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  थाना कैंट के अधीन आते राजू के ढाबे पर एक्साइज विभाग की टीम ने रेड की। जानकारी अनुसार विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ढाबे पर अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा था। जिसके चलते आज एक्साइज विभाग ने ढाबे पर रेड करके ढाबा संचालक राजकुमार राजू काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं एक्साइज विभाग की टीम ने राजू के कब्जे से 20 पेटियां अवैध शराब की बरामद की है। जिसमें पंजाब किंग, इंपीरियल ब्लू सहित अलग-अलग ब्रांड की अवैध शराब बरामद की है। वहीं थाना कैंट की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि आरोपी काफी समय से ढाबे की आड़ में अवैध शराब का कारोबार कर रहा था।...
Call Us