Saturday, February 15
Shadow

बैंक मैनेजर को कस्टमर से बातचीत दौरान आया हार्ट अटैक, मौत, पढ़ें संविधान चौक निकट की दर्दभरी घटना

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-जालंधर के संविधान (BMC) चौक पर स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के मैनेजर को ड्युटी दौरान अचानक हार्टअटैक आने से मौत हो गई है। मृतक बैंक मैनेजर की पहचान अमृतसर के रहने वाले अशोक कुमार के रूप में हुई है। उनकी उम्र 55 से 58 साल के बीच बताई जा रही है।

Call Us