जालंधर (राहुल अग्रवाल)- जालंधर के रामामंडी से सटे तलहण रोड पर स्थित ढ़िल्लों रिसॉर्ट में गोली चोली है। उक्त घटना में 2 व्यक्ति के घायल होने की सूचना थी।
इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान दलजीत सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दलजीत सिंह एनआरआई है।
वहीं, जख्मी युवक का रामामंडी के जोहल अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल जांच के लिए थाना रामामंडी की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वारदात के बाद से आरोपी रिसॉर्ट से फरार हो गए थे। क्राइम सीन से पुलिस ने चले हुए खोल बरामद किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रिजॉर्ट में बर्थडे पार्टी चल रही थी। इस दौरान रिश्तेदारों के बीच विवाद हो गया। इस गुस्साए व्यक्ति ने अपना वेपन निकालकर दूसरे रिश्तेदार के सिर पर गोली मार दी। वहीं, बचाने आए युवक पर भी उक्त आरोपी ने गोली चला दी। घटना के वक्त सारा परिवार मौके पर ही मौजूद था। क्राइम सीन पर पहुंची पुलिस ने रिजॉर्ट के अंदर लगे सीसीटीवी देखने शुरू कर दिए हैं