Tuesday, October 14
Shadow

Jalandhar Cantt

जालंधर कैंट दीपनगर में विवेक यादव हैप्पी वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस ओबीसी डिपार्टमेंट के चेयरमैन नियुक्त

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ओबीसी डिपार्टमेंट में चेयरमैन पद पर नियुक्तियां की जा रहीं है जिसके तहत जालंधर कैंट के वार्ड नंबर 14 से समाज सेवक एवं आदर्श युवा जन समिति के अध्यक्ष विवेक यादव हैप्पी को वार्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया । एक कार्यक्रम दौरान विधायक परगट सिंह तथा ओबीसी डिपार्टमेंट जालंधर के चेयरमैन मनोज धनवाल ने विवेक को नियुक्ति पत्र देकर इसकी घोषणा की। विवेक यादव ने उन्हें मिली इस जिम्मेवारी के लिए विधायक परगट सिंह,मनोज धनवाल तथा पार्टी हाइकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और ओबीसी वर्ग तथा जनता की भलाई के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे।इस दौरान पूर्व सरपंच सुरिंदर सिंह मिन्हास,उषा रानी,बलदेव राज अटवाल,रजनी मित्तल,भरत बत्रा,टीटू भसीन,जोगिंदर सिंह जोगा,राज कुमार तथा राजेश राजू उपस्थित रहे। विवे...

जालंधर कैंट समाजसेवी संस्था Amrit Caregivers की ओर से Unity Critical Care & Multispecialty Hospital के सहयोग से रहमानपुर में निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।ch

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर कैंट समाजसेवी संस्था Amrit Caregivers की ओर से Unity Critical Care & Multispecialty Hospital के सहयोग से रहमानपुर में निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में जनरल चेकअप, ऑर्थो, गायनी, बीपी और शुगर की जांच की गई। साथ ही ज़रूरतमंद मरीजों को पाँच दिन की मुफ्त दवाइयाँ भी उपलब्ध करवाई गईं। यह कैंप अस्पताल के कुशल डॉक्टरों डॉ रूचि सिंह गौर डॉ रिद्धिमा की टीम द्वारा संचालित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज विशेष रूप से मौजूद रहे। उनके साथ महिला मंडल 17 सुमन मट्टू.रहमानपुर से राम चंदर, ओमप्रकाश, और खु्सरोपुर से हैप्पी ओर नैना सनौफिअ कपिल करिश धीरज प्रीती भी उपस्थित रहे।...

जालंधर कैंट दीप नगर वेलफेयर सोसाइटी महिला विंग की कमान प्रधान प्रीति देवी के हाथ

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट के इलाका दीपनगर में दीप नगर वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से एक मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में दीप नगर वेलफेयर सोसाइटी का महिला विंग का गठन किया गया और सभी की सर्व समिति से प्रीति देवी को प्रधान नियुक्त किया गया और शिवानी को सेक्रेटरी नियुक्त किया गया इस मौके पर इलाका निवासियों के कई समस्याओं को सुना गया और सरकार से उनका पहला दर्जे पर हल करवाने का मैनेजमेंट की तरफ से आश्वासन दिया गया इस मौके पर चेयरमेन कर्नल स्वर्ण सिंह और जनरल सेक्रेटरी समाजसेवी पास्टर गौरव मसीह जी और सूबेदार लखविंदर सिंह प्रधान विनोद नौनी जी मेजर अवतार सिंह जी अनवर जी और सभी मैनेजमेंट मेंबर साहिबान ने सहमति दी और सभी इलाके के निवासी मौजूद थे...

जालंधर कैंट के खुसरोपुर मे प्रवासी मज़दूरों की झुग्गियों को शरारती तत्वो ने लगाई आग, भाजपा मंडल 17 के अध्यक्ष सागर जॉर्ज पहुंचे मौके पर

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर कैंट के खुसरोपुर मे प्रवासी मज़दूरों की झुग्गियों को शरारती तत्वो ने लगाई आग, भाजपा मंडल अध्यक्ष पहुंचे मौके पर। सोशल मीडिया पर चल रही प्रवासी मज़दूरों को पंजाब से बाहर निकालने की मुहिम ने प्रवासियों में डर और सहम का वातावरण बना दिया है। इसी माहौल का फायदा उठाकर कुछ शरारती तत्वों ने जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते खुसरोपुर में प्रवासी मज़दूरों की झुग्गियों को बीती रात आग के हवाले कर दिया। आज सुबह मौके पर पहुंचे जालंधर कैंट भाजपा मंडल-17 के प्रधान सागर जॉर्ज ने पीड़ित प्रवासी मज़दूर परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा हर परिस्थिति में प्रवासी मज़दूरों के साथ खड़ी है और उनके पुनर्वास (rehabilitation) के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। सागर जॉर्ज ने कहा कि पंजाब का माहौल खराब करने की स...

जालंधर कैंट में एन सी सी एफ ने लगाया रक्त शिविर ।

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (संजीव गर्ग राहुल अग्रवाल) : जालंधर कैंट नेशनल को ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एन सी सी एफ ) ने आज मोहल्ला नंबर 16 में एक रक्त शिविर का आयोजन किया जहां पर 20 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया इस रक्तदान शिविर के साथ-साथ जनता को सरकार की ओर से समय-समय पर रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी सामग्री सस्ते दामों पर खरीदने के लिए जागरूक किया । जहां लोगों ने रक्तदान भी किया और एन सी सी एफ से आए अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ के बारे मे विस्तार से बताया । इस खून कैंप का उद्देश्य जहां पर लोगों को खून दान करने संबंधी जागरूक करना था वही एन सी सी एफ चंडीगढ़ की ब्रांच हेड रेखा मिश्रा ने बताया कि सरकार ने ऐसे केंद्र खोल दिए हैं जहां पर दाल मसाले सरसों की तेल नमकीन शहद व रोजाना जरूरतों का समान सस्ते दामों पर महिया करवाएगी उन्होंने बताया कि जब-जब बाजार में किसी भी वस्तु चाहे प्याज...

जालंधर कैंट में पीएम मोदी के लिए जनता का हित सर्वोपरि: भाजपा वर्करों ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस :-अमरजीत अमरी

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 में मनाया। इस दौरान उपस्थित भाजपा वर्करों को संबोधित करते हुए पंजाब भाजपा कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत सिंह अमरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत ने उन्नति के क्षेत्र में कई देशों को पछाड़ दिया है। इसकी वजह यह है कि पीएम मोदी सेवा के संकल्प के साथ हर कार्य करते हैं। जनता का हित ही उनके लिए सर्वोपरि है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इतने यशस्वी प्रधानमंत्री मिले हैं। अमरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ परमपिता परमात्मा से कामना की कि मोदी सदैव स्वस्थ व दीर्घायु रहें और इसी तरह हम सभी का मार्गदर्शन करते रहें। मंडल अध्यक्ष शिव दर्शन अब्बी ने उपस्थित सभी भाजपा नेताओं को पीएम मोदी के जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी के जनसेवा के जज्बे को हर भाजपा कार्यकर्ता क...

जालंधर कैंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन पर सागर जॉर्ज ने की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की अरदास

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) : विधानसभा मंडल 17 के भाजपा नेता और प्रधान सागर जॉर्ज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 में जन्मदिन पर कासमपुर पिंड में लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए अरदास करवाई गई और सागर जॉर्ज कहांजन-जन के प्रेरणास्त्रोत और विश्वपटल पर भारत की पहचान बने हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे सदैव स्वस्थ रहें और राष्ट्रसेवा में हमें मार्गदर्शन देते रहें। इस अवसर पर पूर्व विधायक शीतल अंगूरल विक्की सरीन रवि कासमपुर हैप्पी खुसरापुर सोनू जमशेद रामचंद्र रेहमानपुर अमन गिल संसारपुर लक्खा भोदा सपराई गोरा चितानी आदि लोग उपस्थित थे...

जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का धरना, पंजाब सरकार पर केंद्र के 12 हजार करोड़ के फंड के दुरुपयोग का आरोप

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत काउंट्री खुशरापुर बाईपास पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा पंजाब सरकार को आपदा प्रबंधन परियोजना के लिए जारी किए गए 12 हज़ार करोड़ रुपये का दुरुपयोग किया गया है। इस धरने की अगुवाई भाजपा नेता और मंडल-17 के अध्यक्ष सागर जॉर्ज ने की। इस मौके पर भाजपा सांसद अविनाश राय खन्ना भी मौजूद रहे और उन्होंने पंजाब सरकार पर जनता के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए केंद्र से मिले फंड की जांच कराने और पंजाब सरकार को कटघरे में खड़ा करने की मांग की। भाजपा नेताओं का कहना है कि जनता का पैसा जनता की भलाई पर खर्च होना चाहिए, न कि राजनीतिक स्वार्थों के लिए। जालंधर कैंट से भा...

जालंधर कैंट – भगवान वाल्मीकि जयंती की उपलक्ष में निकाली गई प्रभात फेरी भाजपा नेता सागर जार्ज उपस्थित होकर लिया आशीर्वाद

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल)  :- जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते गांव भामियांवाल में वाल्मीकि समाज की ओर से आगामी 7 अक्तूबर को मनाए जाने वाले भगवान वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में परभात फेरी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी के प्रधान एवं वाल्मीकि वेलफेयर ट्रस्ट शक्ति नगर जालंधर के चेयरमैन विपिन सभरवाल ने की इस मौके पर जालंधर कैंट के भाजपा नेता एवं मंडल-17 के प्रधान सागर जॉर्ज मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा के आगे प्रज्वलित ज्योत को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति की ओर से उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम में पूर्व सरपंच सोढी, राकेश बटाला, रवि कसंपीर, हैप्पी, निक्का लहोरिया सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।...

जालंधर छावनी की ओर से विजय दशमी महोत्सव के उपलक्ष्य में अकाली दल नेता श्री पप्पू घाकल जी को निम्त्रण दिया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) श्री राम लीला कमेटी (रजि.) :- जालंधर छावनी की ओर से विजय दशमी महोत्सव के उपलक्ष्य में अकाली दल नेता श्री पप्पू घाकल जी को निम्त्रण दिया इस मौके पर प्रधान शिवम शर्मा,कनिष्क अग्रवाल कानू,चेतन गर्ग,मोहित शर्मा,राहुल गर्ग , कुमार जैन आदि उपस्थित रहे
Call Us