Friday, August 29
Shadow

Jalandhar Cantt

जालंधर – श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब – जॉर्ज सागर

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :जालंधर हर वर्ष की तरह श्री कृष्ण जन्माष्टमी इस वर्ष भी विश्व भर में बड़ी धूमधाम में श्रद्धा के साथ मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी पर भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की व मंडल 17 के प्रधान जॉर्ज सागर ने विधानसभा क्षेत्र वेस्ट कैंट और सेंट्रल विधानसभा इलाके के दर्जनों मंदिरों मे आशीर्वाद लिया पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए जॉर्ज सागर ने बताया कि जिले भर कई इलाकों के साथ-साथ शहर व आस पास के क्षेत्रों में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार शनिवार को बढ़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना के साथ परिवार के लिए प्रार्थना की गई। शुभ मुहूर्त पर श्रद्धालुओं ने अपने व्रत खोले। घरों से लेकर मंदिरों में नंदलाला को सजाया हुआ था। ढंडार मंदिर, गीता मंदिर मॉडल टाउन, सेंट्रल टाऊन, सत्यनारायण मंदिर, ईश्वर कॉलोनी कैंट, ज्योति न...

जालंधर कैंट में आज भगवान वाल्मीकि महाराज जी की पावन जोत वाल्मीकि तीर्थ से लाई गई

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :जय वाल्मीकि हर हर वाल्मीकि आज भगवान वाल्मीकि महाराज जी की पावन जोत वाल्मीकि तीर्थ से लाई गई है जिसका स्वागत दशहरा ग्राउंड मार्केट कमेटी की तरफ से फूलों की वर्षा के साथ किया गया इस अवसर पर दशहरा ग्राउंड मार्केट कमेटी के प्रधान राजेश नाहर जी , अध्यक्ष लकी हंस जी, टीपू हंस जी, नवीन बारोट जी, गब्बर जी, रवि नाहर , संजू चौहान, भारत अटवाल, रोहित बारोट आदि उपस्थित रहे...

जालंधर कैंट लेबर चौक पर भव्य तरीके से मनाया 79वा स्वतंत्रता दिवस

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) : जालंधर कैंट लेबर चौक में भव्य तरीके से मनाया 79वा स्वतंत्रता दिवस  इस मौके पर मैडम राजविंदर कौर थैहरा हलका इंचार्ज जालंधर कैंट, सविंदर सिंह बीरू ब्लॉक प्रधान जालंधर कैंट ने अपनी टीम के साथ मिल कर तिरंगा लहराया स्वतंत्रता दिवस की ख़ुशी में मुँह मीठा करवाते हुए सबको लड्डू बाटे गए इस मौके पर सुभाष भगत मार्केट कमेटी अध्यक्ष जालंधर कैंट, मोंटू सभरवाल,अनिल चौहान,बॉबी गर्ग, निखिल जी, सुखदीप जैन, गुलशन जैन,तिलक राज शर्मा, रिंकू जी लाल कुर्ती, देविंदर शर्मा, सौरभ दुग्गल, हरजीत सिंह, जगमोहन सिंह जोगा, टीटू जी, जोगिंदर सिंह टीटू , सतपाल गिल, बत्रा दीपनगर, निखिल सूद, अनिल कनौजिया, सुखदेव तोपखाना, विजय जी, डिंपल जी, दविंदर कुमार, प्रमोद शर्मा जी आदि मजबूत रहे...

जालंधर केंट के शिवाजी रोड बंद को लेकर केंट वासियों ने लोकल मिलिट्री ऑथोरिटी और केंट बोर्ड के खिलाफ जनता मे भारी आक्रोश।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (संजीव गर्ग राहुल अग्रवाल) :आज दिन बुधवार कालूराम के चौक पर केंट वासियों ने शिवाजी रोड बंद को लेकर भारी मात्रा में रोष प्रदर्शन किया गया इस बीच कैंट बोर्ड के सिविल सदस्य श्री पुनीत शुक्ला जी ने बताया आए दिन कैंट बोर्ड प्रशासन कोई भी रोड बंद कर देता है इस बार इन्होंने शिवाजी रोड जो की रामा मंडी से तोपखाना की ओर जाता है उसे रोड पर बैरिकेड लगाकर उसे बंद कर दिया और लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है स्कूल के बच्चे भी बहुत दिक्कत का सामना कर रहे हैं पुनीत शुक्ला जी ने बताया की कैंट बोर्ड और मिलिट्री लोकल ऑथोरिटी देश के कानून की बार-बार उल्लंगना करता है जो कि यह कभी भी कानून नहीं कहता कि आप पब्लिक का रास्ता बंद करो इस बीच बाजार से होते हुए लोगों ने केंट बोर्ड में रोड बंद को लेकर बहुत नारेबाजी की और हाथों में तकठिया उठाकर नारे लगाए सीईओ और ब्रिगेडियर सुनील सोहेल को अपना मां...

जालंधर कैंट : दीप नगर में मीडिया हाउस की ग्रैंड ओपनिंग की गई

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट :(राहुल अग्रवाल) : दीप नगर में आम लोगों की परेशानियों एवं आवाज बुलंद करने के लिए ओर उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए मीडिया हाउस की ओपनिंग रविवार (10/08/2025) को की गई । जहां की हर आम इन्सान अपनी हक सच की आवाज रख सकता है। इस मौके पर पूरे पंजाब भर के पत्रकार बहुत खुशीयों संग शामिल हुए । मुख्य तौर पर पहुंचे जालंधर कैंट हल्का इंचार्ज मैडम राजविंदर कौर और वॉर्ड 14 काउंसलर मोंटू सभरवाल, वार्ड नंबर 13 सुरिंदर सांपला , नोनी , अनवर और पवन कुमार , लखविंदर लक्की, और सभी पार्टी के सभी सदस्य मौजूद रहे। हिंदुस्तान शिव सेना के चेयरमैन कपिल भारद्वाज, पंजाब प्रधान विनय कपूर , यूथ प्रधान नवी बावा, संदीप बावा बीजेपी नेता , रोहित अरोड़ा , जगविंदर सिंह (तेजस फॉर्म रिजॉर्ट) , जसविंदर सिंह निक्का ( फ्रैंड फाइनेंस) , तजिंदर बहिया ( बहिया फाइनेंस), वीर राज , लखविंदर सिंह , पवन ( संगम प्रॉपर्टी) सभी...

जालंधर कैंट विधानसभा के खुसरोपुर मे पंजाब सरकार की लैंड पुलिंग वापिसी योजना पर भाजपाइयो ने तिरंगा यात्रा निकाल लड्डू बाटे

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) : जालंधर कैंट बीते कल पंजाब मे भगवंत सरकार द्वारा किसानो की मर्जी के बिना ज़ारी की गई लैंड पुलिंग योजना किसानो के बढ़ते विरोध के बाद पंजाब भाजपा द्वारा समर्थन करने के बाद लैंड पुलिंग योजना वापिस लेने के बाद आज भाजपा जालंधर शहरी ने अलग अलग मंडलों मे किसान विजय दिवस पर तिरंगे,भाजपा के झंडे लेकर लड्डू बाटे।इस कार्यक्रम को लेकर कैंट विधानसभा के मंडल-17 के प्रधान जॉर्ज सागर की अध्यक्षता मे ख़ुसरोपुर पिंड मे कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम मे जालंधर भाजपा शहरी के प्रधान सुशील शर्मा,महामंत्री अशोक सरीन हिक्की मुख्य रूप से शामिल हुए।इस अवसर पर सुशील शर्मा ने बोलते हुए कहा भगवंत मान सरकार ने अपने करीब साढ़े तीन साल के कार्यकाल में पंजाबियों,व्यापारियों से अलग-अलग सरकारी विभागों के अधिकारियों के माध्यम से धक्केशाही कर केवल गैंगस्टर,नशा,गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया है।...

जालंधर कैंट दीपनगर में हुआ भयानक एक्सीडेंट

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट दीपनगर में रविवार दोपहर एक कार चालक ने स्कूटी को टक्कर मारी थी जिससे स्कूटी रही महिला व उसके पीछे बैठी एक छोटी लड़की घायल हो गई। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूटी में पड़े सामान से लग रहा था, की दोनों बाजार में खरीदारी के लिए आई थी। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद कार चालक का पीछा किया और उसे जीटी रोड पर पकड़कर परागपुर चौकी के हवाले कर दिया।...
जालंधर कैंट वरेनेया हैल्थ केयर क्लीनिक मोहल्ला नं 2 में ब्लड टेस्ट कैंप 10 अगस्त को।

जालंधर कैंट वरेनेया हैल्थ केयर क्लीनिक मोहल्ला नं 2 में ब्लड टेस्ट कैंप 10 अगस्त को।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- स्थानीय मोहल्ला नं 2 में स्थित वरेनेया हैल्थ केयर क्लीनिक पर दिनांक 10 अगस्त को ब्लड टेस्ट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारत की सर्वश्रेष्ठ पैथोलॉजी लैब पैथकाइंड लैब्स के सहयोग से विभिन्न प्रकार के ब्लड टेस्ट बहुत ही कम कीमत पर किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ विकास चावला एवं कंपनी के प्रबंधक विकास पाठक ने बताया कि रविवार 10 अगस्त जुलाई को कैंप सुबह 7.30 से 12 बजे तक चलेगा, जिसमें बहुत कम कीमत में विभिन्न तरह के ब्लड टेस्ट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह पैथकाइंड लैब्स का ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर है जहां पर नियमित रूप से टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे छावनी व आसपास के निवासियों को बेहतर एवं निरन्तर सुविधाएं मिल सके।...

जालंधर कैंट वरेनेया हैल्थ केयर क्लीनिक मोहल्ला नं 2 में ब्लड टेस्ट कैंप 10 अगस्त को।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) स्थानीय मोहल्ला नं 2 में स्थित वरेनेया हैल्थ केयर क्लीनिक पर दिनांक 10 अगस्त को ब्लड टेस्ट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारत की सर्वश्रेष्ठ पैथोलॉजी लैब पैथकाइंड लैब्स के सहयोग से विभिन्न प्रकार के ब्लड टेस्ट बहुत ही कम कीमत पर किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ विकास चावला एवं कंपनी के प्रबंधक विकास पाठक ने बताया कि रविवार 10 अगस्त जुलाई को कैंप सुबह 7.30 से 12 बजे तक चलेगा, जिसमें बहुत कम कीमत में विभिन्न तरह के ब्लड टेस्ट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह  पैथकाइंड लैब्स का ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर है जहां पर नियमित रूप से टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे छावनी व आसपास के निवासियों को बेहतर एवं निरन्तर सुविधाएं मिल सके।...

जालंधर कैंट करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा समिति द्वारा द्वादशी का संकीर्तन , श्री बड़ा मंदिर मैं करवाया गया ।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट:(राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट में 06 अगस्त दिन बुधवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा समिति द्वारा द्वादशी का संकीर्तन , श्री बड़ा मंदिर मैं करवाया गया । और श्याम प्रीमियो बहुत आनंद लिया बाबा के भजनों का गुणगान पलक दुग्गल,नितिन लाड़ला,राकेश कोचर, हिमांशु वत्स,राधे दास,शुभम शर्मा द्वारा किया गया और कमेंटी ने भण्डारा का भी आयोजन किया गया जिसमे कमेटी के सदस्य गुणदीप सिंह लंबा, कमल अग्रवाल ,सागर राव, गुहान राव,राकेश कोचर, कुनाल गर्ग , करण अरोड़ा, , पंकज शर्मा, , हिमांशु वाट्स ,राधा दास, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग ,हिमांशु खोसला,अनुज शर्मा,आशु मित्तल , गौरव मित्तल, निशांत गोयल आदि सभी कमेटी मेंबर्स ने सबका दिल से ध्यावाद किया है...
Call Us