Monday, December 23
Shadow

Jalandhar Cantt

वार्ड नंबर 12 में शिवम शर्मा की बल्ले बल्ले,बाकी सब थले थले

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट :(राहुल अग्रवाल) :-  नगर निगम चुनाव वार्ड नंबर 12 में एक तरफा मुकाबले होता जा रहा है। शिवम शर्मा विरोधी पार्टियों से प्रचार में काफी आगे चल रहे हैं। जिसके कारण हर तरफ शिवम शर्मा दी बल्ले बल्ले बाकी सब थले थले हो रही है। शिवम शर्मा और उनके समर्थको द्वारा पूरे वार्ड में डोर टू डोर सर्वे जारी है। जिसमें हर जगह उनको भरपूर सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। और यह साफ प्रतीत हो रहा है कि 21 दिसंबर को होने जा रहे नगर निगम चुनाव के वार्ड नंबर 12 से शिवम शर्मा ही भारी वोटो से जीत प्राप्त करेंगे। शिवम शर्मा पिछले कई वर्षों से बीजेपी पार्टी में रहकर वार्ड की बेहतर के लिए निरंतर कार्य करते आ रहे हैं और वार्ड की हर समस्या को हल करवाते आ रहे हैं।...

मोंटू सभरवाल की चुनावी मुहिम में महिलाओं ने भी संभाला मोर्चा, घर घर जाकर मांगा सहयोग, वार्ड वासियों ने दिया जीत का आशीर्वाद

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर नगर निगम के अंतर्गत आते वार्ड 14 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोंटू सभरवाल की चुनावी मुहिम में महिलाओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है। जिसके चलते उन्होंने वार्ड में घर घर जाकर आम आदमी पार्टी द्वारा इलाके में किये गए विकास कार्यों व आम लोगों को मुहैया करवाई गई सुविधाओं के बारे में अवगत करवाते हुए सहयोग मांगा। वार्ड वासियों ने भी उनका बुलंद हौंसला व अपने प्रतियाशी के प्रति अथाह विश्वास देखकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दे दिया है।गौरतलब है कि मोंटू सभरवाल ने बीते दिन अपनी टीम के साथ डोर टू डोर प्रचार की शुरूआत की थी। इस दौरान वार्ड वासियों ने मोंटू सभरवाल को भरपूर समर्थन देते हुए “मोंटू सभरवाल जिंदाबाद” के नारों से चुनावी माहौल को गरमा दिया था और लोगों ने घरों से बाहर निकल कर अपने हरमन प्यारे नेता का स्वागत किया था। जिसे देखते हुए आज उनकी महिला समर्थकों ने भी मोर्चा...

वार्ड नंबर 14 मोंटू सभरवाल की एडवानस जीत की खुशी में लोगों ने मिठाइयां बांटनी शुरू की

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- नगर निगम चुनाव में आम आदमी के प्रत्याशी वार्ड नंबर 14 के मोंटू सभरवाल को उस समय मजबूती मिल गई जब डोर टू डोर प्रचार के दौरान लोगो का भारी समर्थन मिला। वार्ड नंबर 14 के आम आदमी पार्टी के मोंटू सभरवाल ने बताया कि डोर टू डोर निगम चुनाव के दौरान उनको अपने वार्ड से लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिला है वह अपने वार्ड में दिन-रात लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। मोंटू सभरवाल ने जनता से अपील की है कि इस नगर निगम चुनाव में झाड़ू में वोट डालकर मुझे मजबूत कर कर विजय बनाएं।...

शिव एन्क्लेव से मोटू सभरवाल को भरपूर समर्थन, कई लोग हुए आम आदमी पार्टी में शामिल

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- वार्ड नंबर 14 के अधीन आते क्षेत्र शिव एन्क्लेव  से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोंटू सभरवाल को भरपूर समर्थन मिला है। शिव एन्क्लेव  में रखी गई बैठक में कई लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए जिनका मोंटू सभरवाल ने स्वागत किया। मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों ने पंजाब सरकार का आभार व्यक्त किया जिन्होंने आम जनता की मुश्किलों को समझा है । ...

दीपनगर वार्ड नंबर 12 बूँगा कॉलोनी में शिवम शर्मा के हक में हुई बैठक हुई

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल)  :- वार्ड नंबर 12 से भाजपा उम्मीदवार शिवम शर्मा के हक में बूँगा कॉलोनी में मीटिंग की गई ।जिसमें भारी संख्या में वार्ड निवासी एकत्रित हुए। शिवम शर्मा के हक में हुई बैठक के दौरान सीनियर नेता राजेंद्र शर्मा सीनियर नेता अंजू प्रभाकर सहित कई गणमान्य व्यक्ति हाजिर हुए जिन्होंने लोगों से शिवम शर्मा के हक में वोट मांगे और लोगों को कहा कि शिवम शर्मा ही वार्ड के विकास के लिए सबसे ईमानदार ,सूझवान, पढ़ा लिखा उम्मीदवार है जिसको जिताकर नगर निगम में भेजने से वार्ड का बढ़िया विकास होगा। पूरे वार्ड के निवासी उम्मीदवार शिवम शर्मा की प्रशंसा कर रहे हैं क्योंकि शिवम शर्मा पिछले लंबे समय से सभी लोगों के साथ जुड़े हुए हैं। ...

भाजपा पार्टी के उम्मीदवार शिवम शर्मा वार्ड नंबर 12 के सर्वप्रिय उम्मीदवार

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- वार्ड नंबर 12 से भाजपा पार्टी के उम्मीदवार शिवम शर्मा पूरे वार्ड के सर्वप्रिय उम्मीदवार बन चुके हैं हर जगह से उन्हें विश्वास और सहयोग मिलता दिख रहा है।डोर टू डोर सर्वे के दौरान भारी बहुमत मिलता दिख रहा है हर व्यक्ति उनके वोट मांगने आने पर भरपूर स्वागत कर रहे है । जिससे साफ अंदाजा लग रहा है कि लोग वार्ड नंबर 12 में एक तरफा मुकाबले कर रहे हैं और जीत निश्चित ही BJP उम्मीदवार शिवम शर्मा की झोली में पड़ेगी।f...

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोंटू सभरवाल वार्ड नंबर 14 के सर्वप्रिय उम्मीदवार

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- वार्ड नंबर 14 से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मोंटू सभरवाल पूरे वार्ड के सर्वप्रिय उम्मीदवार बन चुके हैं हर जगह से उन्हें विश्वास और सहयोग मिलता दिख रहा है।डोर टू डोर सर्वे के दौरान भारी बहुमत मिलता दिख रहा है हर व्यक्ति उनके वोट मांगने आने पर भरपूर स्वागत कर रहे है । जिससे साफ अंदाजा लग रहा है कि लोग वार्ड नंबर 14 में एक तरफा मुकाबले कर रहे हैं और जीत निश्चित ही AAP उम्मीदवार मोंटू सभरवाल की झोली में पड़ेगी। ...

मोंटू सभरवाल की चुनावी मुहिम में महिलाओं ने भी संभाला मोर्चा, घर घर जाकर मांगा सहयोग, वार्ड वासियों ने दिया जीत का आशीर्वाद

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर नगर निगम के अंतर्गत आते वार्ड 14 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोंटू सभरवाल की चुनावी मुहिम में महिलाओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है। जिसके चलते उन्होंने वार्ड में घर घर जाकर आम आदमी पार्टी द्वारा इलाके में किये गए विकास कार्यों व आम लोगों को मुहैया करवाई गई सुविधाओं के बारे में अवगत करवाते हुए सहयोग मांगा। वार्ड वासियों ने भी उनका बुलंद हौंसला व अपने प्रतियाशी के प्रति अथाह विश्वास देखकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दे दिया है।गौरतलब है कि मोंटू सभरवाल ने बीते दिन अपनी टीम के साथ डोर टू डोर प्रचार की शुरूआत की थी। इस दौरान वार्ड वासियों ने मोंटू सभरवाल को भरपूर समर्थन देते हुए “मोंटू सभरवाल जिंदाबाद” के नारों से चुनावी माहौल को गरमा दिया था और लोगों ने घरों से बाहर निकल कर अपने हरमन प्यारे नेता का स्वागत किया था। जिसे देखते हुए आज उनकी महिला समर्थकों ने भी मोर्चा...

वार्ड नंबर 14 से आप उम्मीदवार मोंटू सभरवाल को वार्ड से भारी समर्थन

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट: (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर नगर निगम वार्ड नंबर 14 से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मोंटू सभरवाल को वार्ड की जनता का भारी समर्थन देखने को मिल रहा है। जिससे उनके प्रतिद्वंदी खास कर नजदीकी बेचैन नजर आ रहे हैं। डोर टू डोर कैंपिंग के दौरान वार्ड की जनता का मोंटू सभरवाल को भरपूर आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है। एक जगह तो कैंपिंग दौरान एक मासूम छोटा बच्चा भी मोंटू सभरवाल को वोट देने की अपील करता नजर आया। जिससे साफ पता चलता है कि लोग मोंटू सभरवाल को अपना पार्षद बनाने का मूड बना चुके हैं, क्योंकि किसी छोटे बच्चों को कोई भी अचानक से तैयार नहीं कर सकता। वही मोंटू सभरवाल जहां भी गए क्या बुजुर्ग क्या युवा सभी के चहीते बन चुके हैं। मोंटू सभरवाल के हक में लोगों द्वारा नुक्कड़ बैठकर भी कराई गई कारण स्पष्ट है कि मोंटू ने पार्षद ना होते हुए भी वार्ड के अलावा साथ लगते क्षेत्र में भी विकास कार्य कराए हैं,...

वार्ड नंबर 14 से आप प्रत्याशी गुरमिंदर सिंह मोंटू का महिलाओं ने किया प्रचार

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- वार्ड नंबर 14 से आप प्रत्याशी गुरमिंदर सिंह मोंटू के प्रचार में अब उनकी धर्मपत्नी पूजा सभ्रवाल भी डट गई है। उनकी धर्मपत्नी पूजा सभ्रवाल ने आज आपनी महिला साथियों के साथ बसंत एवेन्यू रहमान पुर रोड पर डोर टू डोर गुरमिंदर सिंह मोंटू सभ्रवाल के पक्ष में वोट मांगे तथा सभी से विकास कार्य पहल के अधार पर करने का अश्वासन दिया गया। महिलाओं का भरपूर समर्थन इस सर्व दौरान उनको मिला।...
Call Us