जालंधर (राहुल अग्रवाल) – अमृतसर में हरी सिंह नलवा क्लासिक मिस्टर इंडिया पार्टिसिपेट करने पर स्मार्ट फिटनेस जिम में सेलिब्रेशन किया गया। जिसमे अंकित जोशी की परफॉर्मेंस चर्चा में रही क्यूंकि उन्हों ने पहली बार तयारी करते हुए सीधा मिस्टर इंडिया कॉम्पिटेशन खेला। योगेश ठाकुर ने भी अपनी वेट कैटेगरी में अच्छा प्रदर्षन किया , जिससे लोगो ने उनकी बहुत सहारना की , दीक्षित कल्याण ने भी अपनी वेट केटेगरी और मनफीसिक में अच्छा प्रदर्षन दिया।
आये हुए दर्शको ने उनके साथ तस्वीरें खिचवाई और उनके प्रदर्षन की सहारना की। जिम कोच शशि कुमार और सुनील कुमार ने कहा की तीनो खिलाडी बहुत ही ज्यादा काबिल और संघर्ष करने वाल है। हमें विश्वाश है की आने वाले समय में यह विदेश में खेल कर भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएंगे।