Wednesday, February 12
Shadow

फैक्टरी में फटा केमिकल का ड्रम

Share Please

बरवाला मार्ग पर स्थित सौरव केमिकल फैक्टरी में शुक्रवार सुबह जाइलिन नामक केमिकल का ड्रम फट गया। इस कारण इलाके में इस गैस की बदबू फैल गई। जिससे लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन की शिकायत देखने में आई। गैस रिसाव के बाद पास में स्थित जीबीपी होम्स और अन्य सोसाइटियों के लोग घरों से बाहर आ गए। उन्होंने मौके पर ही इस बारे में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। इसके बाद स्थानीय थाने के प्रभारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पर पहुंच गई।

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने केमिकल का असर कम करने के लिए उस पर पानी की बौछारें मारी लेकिन विभाग के कर्मी जितना पानी डाल रहे थे गैस के ड्रम से उतनी ही तेजी से धुआं निकलने लगा। इस कारण हवा के बहाव की ओर गैस की फ्यूम फैलने लगीं। थाना प्रभारी जेएस सेखों ने कहा कि फैक्टरी प्रबंधन से पूछने पर पता चला कि फैक्टरी में रात करीब 11 बजे जाइलिन नामक केमिकल का ड्रम फट गया।

इस कारण गैस की फ्यूम इलाके में फैलने से लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन की दिक्कत आई है। यह ड्रम अचानक फट गया था लेकिन गनीमत रही कि केमिकल जानलेवा नहीं होने के चलते जानी नुकसान नहीं हुआ। गैस के कारण सांस लेने में दिक्कत के कारण लोग दहशत में घरों के बाहर निकल आए। फैक्टरी प्रबंधकों के मुताबिक फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे बाद इस पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि यह केमिकल जानलेवा और खतरनाक नहीं था।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us