Wednesday, February 12
Shadow

कमिश्नरेट पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन सहित एक को किया गिरफ्तार

Share Please

जालंधर : (राहुल अग्रवाल)-पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि नशे के खतरे को जड़ से खत्म करने की कमिश्नरेट पुलिस की प्रतिबद्धता के तहत शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ट्रांसपोर्ट नगर के पास तैनात थी, तभी उन्होंने एक व्यक्ति को अपनी ओर आते देखा। पुलिस की मौजूदगी देख व्यक्ति ने अपनी जेब से पॉलिथीन फेंक कर भागने की कोशिश की पुलिस ने मौके पर ही कुलदीप पुत्र बलविंदर कुमार निवासी गली नंबर 1 नजदीक अजीतपाल फैक्ट्री, गांव रेरू जालंधर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पॉलिथीन की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। श्री स्वपन शर्मा ने बताया कि उनके खिलाफ एफआईआर नंबर 59 दिनांक पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 8 जालंधर में 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है

Call Us