जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल)-छावनी परिषद जालंधर कैंट सीईओ रामस्वरूप हरितवाल, सेनेटरी सुपरीटेंडेंट सुरजीत राम के दिशा निर्देश अनुसार मोहल्लों में आज डेंगू सर्वे किए गए इंस्पेक्टर सुनील कुमार और उनकी टीम ने मोहल्ले में डेंगू के सर्वे किए और लोगों को पंपलेट देकर जागरूक किया कि लोग अपने घरों के आसपास साफ पानी कोई कट्टा ना करें और अपनी फ्रिज के बैक साइड ट्रे को हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें और घरों में लगाए हुए मनी प्लांट्स कांच की बोतल में रखे हुए पानी को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें घरों में रखे हुए गमले में पानी का कम इस्तेमाल करेंl
विशाल जिंदल, गगन मोदगिल, परषोतम लाल, शुभम मित्तल, हनी शर्मा मोहल्ला निवासी शामिल थे