जालंधर(कपिल अग्रवाल):- कंफेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स जालंधर यूनिट (कैट) ने शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ मिल कर अमेजोन और फ्लिपकार्ट का पुतला जला किया होलिका दहन। कैट जालंधर चेयरमैन नीरज अरोड़ा और प्रधान भरत कुमार काकड़िया ने कहा कि आज के दिन पूरे भारत में समस्त कैट परिवार ने अपने अपने शहरों में पुतले जला कर होलिका दहन किया है।
महासचिव कपिल पुंछी ने कहा कैट सदैव ही व्यापारियों के हित के लिए आवाज उठाएगी। कोषाधक्ष अमनदीप सिंह ने आगे बताया ई कॉमर्स में विदेशी कंपनियों के बढ़ते अत्याचार के खिलाफ कैट ने आज पुतलों की होली जलाने का काम किया। उपाध्यक्ष निखिल गुप्ता और रोहित माहेश्वरी ने कहा बाजार में से बहुत सारा धन विदेशी कंपनिया भारत से बाहर ले जाती हैं और आने वाले समय में इस के और भी भयानक परिणाम निकल सकते हैं।
व्यापारी नेता अमित सहगल ने कहा कि कैट की इस गतिविधि से व्यापारी वर्ग को काफी बल मिलेगा और प्रवीण हांडा ने कहा इस मुहिम को आनेवाले दिनों शहर के दूसरे व्यापारियों को भी शामिल करेंगे। कैट पंजाब उपधक्ष अश्वनी कुमार ने कहा कैट के इस होलिका दहन को शहर की प्रमुख व्यापारी संगठनों का साथ मिला जिस मैं प्रमुख तौर पर जॉय मलिक प्रधान जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ,सुखविंदर बग्गा (प्रधान अटारी बाजार, दविंदर मनचंदा ( प्रधान शो मर्चेंट्स एसोसिएशन), कुलभूषण धवन पूर्व प्रधान छोटा शेखन बाजार ,
अश्वनी मल्होत्रा (ऑटो पार्ट्स एसोसिएशन प्रधान), परवीन हांडा (महामंत्री शो मर्चेंट्स एसोसिएशन), बलजीत अहलूवालिया (प्रधान इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन ), अमित सहगल (व्यापारी नेता), वरुण गुप्ता(व्यापारी नेता), संजीव पुसरी ( चेयरमैन जेठवा), सौरभ अग्रवाल, अजय गुप्ता, कमल बस्सी, दीपक बस्सी, सतबीर कंग, मनोज कपिला, अजय भंडारी, विशाल सेतिया, रजनीश अरोड़ा, हरमीत मिगलानी, रत्न खालसा, भारत भूषण, भारत बहल, करूं जैन, हर्ष पूरी, गौरव अरोड़ा, संजीव बस्सी, भल्ला इत्यादि। अंत में भरत कुमार काकड़िया ने आए हुए सभी व्यापारियों का आभार जताया।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.