Wednesday, February 12
Shadow

जालंधर के भार्गव नगर का युवक भागसू वॉटरफॉल में नहाने गए पानी की तेज बहाव में बहा मौत

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) हिमाचल की वादियों मे स्तिथ भागसु वॉटरफॉल में जालंधर के एक युवक की पानी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई I मृतक की पहचान पवन कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी भार्गव नगर के रूप में हुई है l जिनका पवन टेंट हाउस है l पता चला है कि मृतक अपने साथियों के सहित भगसु नाथ घूमने गया था l इस दौरान वहां पर वॉटरफॉल नहाते हुए पानी के तेज वहाव में आ गया l जिसका शव 100 मीटर आगे जाकर मिला। चंद सेकंड में ही दोस्तों के सामने उसकी मृत्यु हो गई दोस्तों द्वारा बचाने के प्रयास के बावजूद भी वह बचा नहीं पाए।

Call Us