Saturday, February 15
Shadow

बाढ़ पीड़ितों के लिए धरम रक्षा सेवा मंच ने रवाना की राहत सामग्री की गाड़ी

Share Please

 

मोगा(प्रवीण गोयल): धरम रक्षा सेवा मंच ने बॉर्डर एरिया से लगते बाढ़ प्रभावित गाँवो के लिए एक राशन और जरूरत की सामग्री की गाड़ी रवाना की जिसमे ये गाड़ी रामगंज के श्री राम पार्क से रवाना हुई गाड़ी को धरम रक्षा सेवा मंच के सरपरस्त राजिंदर वधवा जी की अगुवाई में रवाना किया गया इस गाड़ी में आटा,चावल ,दाल,चीनी ,दूध ,ब्रेड, रस ,बिस्कुट ,फल , समोसे,दवाइयां ,पानी और अन्य जरूरत का सामान बाढ़ प्रभावित इलाको के लिए रवाना किया गया।

राहत सामग्री वाली गाड़ी को मोगा बार कौंसिल के प्रधान श्री सुनील गर्ग ने हरी झंडी देके रवाना किया उन्होंने बताया की मोगा में धरम रक्षा सेवा मंच ही एक ऐसी संस्था है जो बिना किसी स्वार्थ के हर त्रासदी में समाज के साथ सबसे आगे हो के खड़ी रहती है पिछली बार 2019 की बाढ़ में भी उन्होंने सबसे आगे हो कर बाढ़ पीड़ितों के हर संभव सहायता की थी। धरम रक्षा सेवा मंच के प्रधान सोनू और जनरल सेक्रेटरी नानक चोपड़ा ने बताया की इस बार पहाड़ो में हुई ज्यादा बारिश के चलते उसका खामियाज़ा पंजाब को भी भुगतना पड़ रहा है इसी लिए मंच की तरफ से फिरोजपुर बॉर्डर एरिया से लगे ग्रामीण इलाको में जहा सतलुज के पानी ने भारी तबाही मचाई है वहाँ पर राहत सामग्री की पहली गाड़ी रवाना की गई है और जरूरत पड़ने पर आगे भी राहत सामग्री भेजी जाएगी।

प्रधान सोनू अरोड़ा ने बताया की धरम रक्षा सेवा मंच इस बाढ़ की त्रासदी में इस बार भी अपना फर्ज तन मन धन से पूरा करेगी इस राहत सामग्री को फिरोजपुर प्रशासन के सहयोग से सही मायने में जरूरतमंदो तक पहुँचाया जायेगा उन्होंने शहर वासियो का राहत सामग्री भेजने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद भी किया.चेयरमैन सुरिंदर शर्मा और एडवाइजर नवीन गर्ग ने बताया की धर्म रक्षा सेवा मंच करोना काल, डेंगू की महामारी और गोवंश में आयी लम्पी फीवर की बीमारी में आगे होके सेवा की थी.इस मोके पर चेयरमैन सुरिंदर गुल्लु,एडवाइजर डेविड खन्ना,सोनू अरोड़ा ,नानक चोपड़ा , बाल जी, राहुल गोयल , खत्री सभा के जिला प्रधान वीरेंद्र कोड़ा, प्रधान पवन कोड़ा,केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान अशोक मनचंदा , देवकी जी,प्रवीण गोयल,लकी शर्मा,विनोद मिड्ढा, परषोतम शर्मा, शम्मी चड्ढा, नवीन गर्ग,हर्ष गोयल, सागर तारिका,परमिन्द्र खोसा,मनविंदर सग्गू, राजेश सूद और अन्य उपस्थित थे। फोटो। -राहत सामग्री की गाड़ी को हरी झंडी दे के रवाना करते सुनील गर्ग ,राजिंदर वधवा और अन्य .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us