इस मामले को लेकर थाना 4 के पुलिस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर कुल्लड़ पिज्जा कपल और उसके पड़ोसियों से इस विवाद को लेकर बात करनी चाही तो दोनों पक्षों से संपर्क नहीं हो पाया। अगर वह अपनी बात रखना चाहते हैं तो वह भी प्रमुखता से प्रकाशित की जाएंगी। बता दें कि इससे पहले कुल्लड़ पिज्जा कपल गन कल्चर को प्रमोट करने को लेकर विवादों में आ चुके है।