Tuesday, February 11
Shadow

होशियारपुर के घने जंगलों से मिला लड़का-लड़की का शव, दोनों जालंधर के रहने वाले

Share Please

होशियारपुर (राहुल अग्रवाल) :-होशियारपुर में चौहाल के पास घने जंगल से एक लड़का और लड़की का शव बरामद किया गया है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान संदीप तिवारी और पूजा के रूप में हुई है। जो जालंधर के रहने वाले हैं।

शुरूआती जानकारी में सामने आया है कि दोनों पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दी है। दोनों की उम्र 24 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी सरबजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने में जुटी है कि दोनों ने यह कदम किस वजह से उठाया। मृतक के परिवारों से संपर्क किया जा रहा है। पूछताछ के बाद ही घटना की असल वजह सामने आ पाएगी

Call Us