Friday, April 18
Shadow

जालंधर कैंट में सेहत विभाग ने रेड कर एक गाड़ी को किया काबू

Share Please

 

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल): सेहत विभाग की टीम ने सुबह-सुबह कैंट में रेड करके खाद पदार्थ के सैंपल भरे। यह दबिश सेहत अधिकारी रीमा गोगिया ने टीम के साथ मिलकर की। मिली जानकारी के मुताबिक सेहत विभाग की टीम ने दीपनगर में एक मिष्ठान की दुकान सहित कई जगह पर दबिश दी।

बताया जा रहा है कि कैंट के मोहल्ला नंबर 4 में बीते दिन विभाग में दबिश देकर पनीर के सैंपल लिए हैं और आज प्रात 8:00 बजे के करीब दशहरा मैदान के नजदीक पनीर की सप्लाई करने वाली एक गाड़ी को भी सेहत विभाग ने धर दबोचा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पनीर की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर सेहत विभाग का फोकस था। सेहत विभाग की दबिश की सूचना मिलते ही मार्किट के दुकानदारों हड़कंप मच गया। इस दौरान कई दुकानदारों सुबह-सुबह ही अपनी दुकानों को बंद करके वहां से निकल गए।

289 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us