लुधियाना(एस पी सिंह):- बढ़ रही चोरी की घटनाएं, गिल एरिया में 4 माह में दूसरी बार चोरी हुई। मराडो चौकी के मात्र 300 मीटर दायरे मे बिजली की दुकान मैगस ट्रेडिंग कॉरपोरेशन में शनीवार रात को चोर एसी का आउट डोर चुरा के ले गया।
रात के समय 2:30 बजे से सुबह 5 बजे तक की रिकाडीग में कैमरे में आया की चोर 2:30 बजे से 5 बजे तक चोरी करता रहा और पुलिस की कोई गशत नहीं थी इतने पास पुलिस चौकी होते हुए भी चोर बेफिक्री से चोरी को अंजाम दे कर चला गया। चोरी की रिपोट पलिस चौकी में दर्ज कराई गई है। चोर को मुँह रुमाल से ढका हुआ था जो चेतक सकुटर पे आया था।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!