Saturday, February 15
Shadow

परमात्मा की कृपा से ही सद्कर्म करने की प्रेरणा मिलती है: आचार्य रजिंद्र वत्स।

Share Please

जालंधर छावनी:- राहुल अग्रवाल: जालंधर छावनी,19म‌ई परमात्मा की कृपा से ही सद्कर्म करने की प्रेरणा मिलती है तथा बाबा श्याम की जो भी भक्त सच्चे मन से से निस्वार्थ भाव से भक्ति करता है उसकी हर इच्छा पूरी होती है तथा सब दुःखों से छुटकारा मिलता है। उक्त शब्द आचार्य रजिंद्र वत्स ने श्री श्याम बाबा मंडल के 53वें वार्षिक उत्सव के प्रथम दिवस की कथा के अवसर पर कहें। उन्होंने कहा कि शीश के दानी हारे के सहारे बाबा श्याम की निस्वार्थ भाव से भक्ति करने वाले की हर इच्छा पूरी होती है तथा सब दुःखों संकटों से छुटकारा मिलता है। आचार्य रजिंद्र वत्स ने कहा कि कथा को श्रवण करने का सुअवसर बाबा की कृपा से मिलता है तथा कथा श्रवण करते समय केवल परमात्मा की भक्ति में ही ध्यान होना चाहिए जिससे जीवन में परमात्मा की सदैव कृपा बनी रहे। उन्होंने कहा कि श्री श्याम बाबा मंडल द्वारा निरंतर धर्म व समाज सेवा के क्षैत्र में जो कार्य किए जा रहे है वह सराहनीय है हर भक्तजनों को भी अपना इस पुनीत कार्य में सहयोग देना चाहिए है।प्रथम दिवस के अवसर पर कृष्ण मुरारी ने परिवार सहित पूजा अर्चना की व मंडल के सदस्यों ने उनका पुष्प हारो से स्वागत किया।मंडल के अश्विनी सिंगला व सुरेश कुमार पप्पू ने बताया कि बाबा की कृपा यह 53वां वार्षिक उत्सव हो रहा है जोकि 18 म‌ई से 23 म‌ई तक चलेगा जिसमें 20 म‌ई को श्री श्याम जन्मोत्सव पर विशेष रूप से बावरी खुशी बाबा के मधुर भजनों का गुणगान करेंगी।25म‌ई को भव्य जागरण होगा जिसमें मास्टर नूर मेहरा व प्रिया गुप्ता बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे व बाबा का दरबार दर्शनीय होगा। कथा के अवसर पर छोटा मंदिर मोहल्ला नं 11के बालाजी संघ के युवा भजन गायकों ने बाबा की महिमा का गुणगान किया।दुधाधारी पौणाहारी क्लब के सदस्यों ने जोड़ो की सेवा की व हैप्पी सिंह ने जल की सेवा कर पुण्य कमाया। अंत में आरती उतारी गई व प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पंकज शर्मा, अमित मित्तल, राजकुमार ऐरन, राकेश कुमार टिल्लू, राकेश अग्रवाल, शिशू शर्मा,मीनू शर्मा, हिमांशु वत्स, जतिन गुप्ता, राजकुमार गर्ग व अन्य उपस्थित थे।

श्री श्याम कथा करते आचार्य रजिंद्र वत्स व पूजा अर्चना करते हुए मुख्यातिथि कृष्ण मुरारी व मंडल के सदस्य।

Call Us