Saturday, February 15
Shadow

भव्य श्री श्याम जागरण में बाबा श्याम के हजारों श्रद्धालुओं ने किए श्रद्धा भक्ति भावना से दर्शन।

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) श्री श्याम बाबा मंडल द्वारा करवाए गए 53वें वार्षिक उत्सव का बाबा श्याम के भव्य जागरण के साथ समापन हुआ जिसमें छावनी क्षैत्र के आसपास व अन्य क्षैत्रो से आएं हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के अलौकिक स्वरुप के दर्शन किए। इस अवसर पर सर्वप्रथम मंडल के सदस्यों ने श्री बड़ा मंदिर में मोहल्ला नं 10 में बाबा श्याम की पूजा की व पवित्र श्री अखंड ज्योति को जागरण स्थल पर ले जाया गया। आचार्य रजिंद्र वत्स ने पूजा अर्चना करवाई जिसके बाद प्रसिद्ध भजन गायिका प्रिया गुप्ता (भोपाल) ने गणपति वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ किया व हार हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है,वीर हनुमाना अति बलवाना, मतलब की इस दुनिया से इत्यादि सुंदर भजनों का गुणगान किया व मास्टर नूर मेहरा ने अपनी आकर्षक गायन शैली से बाबा के भजनों पर उपस्थित भक्तों को देर रात तक भजनों की मस्ती में नाचने पर मजबूर किया। इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा नेता जगबीर सिंह बराड़, शिव दर्शन अब्बी, युवा भाजपा नेता चेतन गर्ग, कुमार जैन इत्यादि ने अपनी हाजिरी लगवाई । बाबा के आकर्षक स्वरूप व जागरूक स्थल की साज सज्जा ने सबका मन मोह लिया। मंडल के अश्विनी सिंगला, सुरेश कुमार पप्पू ने मंडल के वार्षिक उत्सव की सफलता के लिए सभी सहयोगी संस्थाओं व सहयोग सज्जनों का आभार व्यक्त किया व उनको सम्मानित भी किया।दुधाधारी पौणाहारी क्लब के सदस्यों ने जौड़ो की सेवा व हैप्पी सिंह ने जल की सेवा की। अंत में बाबा श्याम की आरती उतारी गई व छप्पन भोग लगाएं व भक्तों को वितरित किया। समारोह में समाज सेवक व धर्म प्रेमी महेश गुप्ता,गोपी शर्मा, राकेश अग्रवाल, पंकज शर्मा, अमित मित्तल, राजकुमार गर्ग, राकेश कुमार टिल्लू, नवीन शर्मा, निशू शर्मा, हिमांशु वत्स, शुभम शर्मा, राजकुमार ऐरन, राकेश कुमार,राम गुप्ता,रमन जिंदल, राजीव गोयल, बिट्टू सिंगला, राघव सिंगला,राजन कुमार, नीरज गुप्ता, संतोष कुमार, विशाल गुप्ता, जतिन गुप्ता, रमेश कुमार व अन्य उपस्थित थे।

Call Us