जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में मोबाइल पर बात करते समय युवक की ज़मीन पर पड़ी बिजली की नंगी तार से करंट लगने से मौत हो गई है, मृतक 21 साल का लक्की निवासी संतोखपुरा हरदयाल नगर के रूप में हुई है। लक्की जो कि लंबा पिंड चौक के पास से पैदल मोबाइल सुनते जा रहा था कि अचानक ज़मीन पर गिरी बिजली की तार के ऊपर उसका पैर आ गया जिससे उसे करंट लग गया ओर मौके पर मौत हो गई।