जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- पहले मंदिर में माथा टेका फिर मंदिर के पुजारी का ही मोटरसाइकिल चुरा ले गया चोर, मामला जालंधर के अर्बन स्टेट का है जहां पुजारी का मोटरसाइकिल चुरानेवाला मामला सामने आया है। जालंधर के अर्बनस्टेट में गीता मंदिर के बाहर खड़े मोटरसाइकिल चुराने की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें चोर पहले भगवान के आगे माथा टेका फिर पंडित जी का मोटरसाइकिल चुरा लिया।