जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- नगर निगम के द्वारा जालंधर में दिल मैरिज पैलेस को सील किया गया था उसके मालिक ने खुद सील तोड़कर अंदर शादी का फ़ंक्शन करवा दिया। मामला जालंधर के 120 फुटी रोड का है जहां तारा पैलेस को देर रात नगर निगम ने सील लगाई थी पर उसके मालिक ने सुबह सील लगी देख खुद ही सील तोड़ डाली ओर अंदर शादी का फ़ंक्शन करवाना शुरू कर दिया। नगर निगम को खुली चुनौती देने वाले पैलेस मालिक को प्रशासन का इतना भी डर नहीं कि उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई हो सकती है। फ़िलहाल नगर निगम अगले एक्शन की तैयारी में है अगर निगम कोई कारवाई नहीं करता तो आने वाले दिनों में हर कोई निगम की सील को खुद ही तोड़कर अपना दबदबा दिखाएगा।