Friday, April 18
Shadow

जालंधर कैंट हलके में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, मशहूर पिज्जा समेत 7 दुकानें सील

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :जालंधर नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन के आदेश पर एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जालंधर कैंट हलके में तैनात तेज तर्रार महिला इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए 7 दुकानों को फिर से सील कर दिया। जानकारी के मुताबिक मिट्ठापुर चौक के पास अवैध रूप से दुकानें बनाई गई थीं। जिसकी शिकायत कमिश्नर से की गई थी। कमिश्नर ने इन दुकानों पर कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर, हरीश और उनकी टीम ने मौके पर जाकर सभी दुकानों को फिर से सील कर दिया है।इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर ने बताया कि कमिश्नर के आदेश पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कार्रवाई से पहले सभी निर्माण मालिकों को नगर निगम नोटिस भेज रहा है।

Call Us