जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर के सूर्या एन्क्लेव (Surya Enclave) में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां से एक अज्ञात व्यक्ति के शव को बरामद किया गया।मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर के इलाके सूर्या एन्क्लेव के रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव को 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। वहीं शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।जानकारी मिलते ही जालंधर कैंट की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। फॉरेंसिक टीम ने बताया कि शव के सिर पर चोट लगी है तो हो सकता है कि इसके कारण मौत हुई हो। वहीं व्यक्ति की उम्र 50 साल के आस-पास की बताई जा रही है।वहीं RPF की टीम भी मौके पर पहुंच रही है। पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दी है और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है और आस पास के लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि पता चल सके कि शव को किसी द्वारा फेंका गया है या फिर आत्महत्या की गई है।