Saturday, February 15
Shadow

जालंधर : बोलेरो-ट्रक में हुई भयानक टक्कर

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) : मंगलवार रात करीब 12 बजे पठानकोट चौक के पास बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बोलेरो ड्राइवर व कंडक्टर इसमें फंस गए और करीब आधे घंटे तक अंदर ही तड़पते रहे। मौके पर जुटे करीब 20 से अधिक राहगीरों ने मिलकर बड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बोलेरो से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात दोनों वाहन पठानकोट की ओर से जालंधर आ रहे थे। जब ट्रक अमृतसर जाने के लिए पठानकोट चौक से मुड़ने लगा तो ड्राइवर ने एक दम से ब्रेक लगा दी। इसके बाद पीछे से आ रही बोलेरो ट्रक के पीछे टकरा गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो का फ्रंट वाला हिस्सा बुरी से क्षतिग्रस्त हो गया था। इसमें सवार ड्राइवर- कंडक्टर अंदर ही फंस गए। राहगीरों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह दोनों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना में जख्मी ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची थाना-8 की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

Call Us