Thursday, February 6
Shadow

जालंधरः देवी तालाब के बाद इस प्रसिद्ध मंदिर में इन कपड़ों पर लगी पाबंधी

Share Please

जालंधर(राहुल अग्रवाल): प्रसिद्ध मां चिंतपूर्णी मंदिर माई हीरां गेट में अब कटी फटी जींस, कैपरी व स्कर्ट सहित वेस्टर्न ड्रेस पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव एडवोकेट अनिल पाठक ने बताया कि भक्तों को अब मंदिर में केवल मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आना होगा।

मंदिर की मर्यादा को बनाए रखने तथा सदस्यों की सहमति से ही उक्त फैसला प्रबंधक कमेटी ने किया है। इससे पहले देवी तालाब में कटी फटी जींस, कैपरी व स्कर्ट सहित वेस्टर्न ड्रेस पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया था।

Call Us