जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :जालंधर कैंट के चर्च रोड पर पिछले साल खुले ठेके का वहां के निवासियों ने जोरदार विरोध किया था,। आज ठेका एक बार फिर खोलने से इलाका निवासियों ने विशेषकर महिलाओं ने इसका जमकर विरोध किया गया। लोगों का कहना था कि इस रोड पर दो बैंक है रिहायशी इलाके पास है सचबहू शाम महिलाएं सैर को जाती है। उन्होंने सिविल सदस्य पुनीत शुकला को पुरजोर अपील करते हुए ठेका बंद करवाने को कहा गया।
पुनीत शुकला के पास जानकारी आने पश्चात शराब के ठेके को छावनी के पुराने बस स्टैण्ड पर शिफ्ट करने का फैसला हुआ, परन्तु पुनीत शुकला ने वहां पर भी माता पार्वती स्त्री सत्संग सभा व आसपास के वातावरण पर इसका बुरा असर पड़ने का हवाले देते हुए ठेका नहीं खुलने दिया था।, पुनीत भारती शुक्ला ने आश्वासन दिया था की बोर्ड द्वारा चिह्नित जगहों पर ही ठेका खुले जायेंगे।
इस वचन बद्धता को कैण्टोनमेंट बोर्ड के हाउस की मीटिंग में कैण्टोनेंट बोर्ड प्रस्ताव पर कंटोनमेंट बोर्ड अध्यक्ष ग्रिगेडियर सुनील कुमार सोल सीईओ श्री ओम पाल सिंह ने अपनी सहमति जताते हुए छावनी में सिर्फ तीन जगहों मोहल्ला नंबर 29 ओल्ड कैटल पाउंड, कन्ट्रॉमेट के जीटी रोड क्षेत्र, रेलवे स्टेशन के बाहर की दुकान पर ही शराब के ठेके की परमिशन का मुद्दा पास कर दिया था,। जिसके बाद एक पत्र संख्याJCB/Tax/2025\1690/ C दिनांक6.03.2025 असिस्टेंट एक्साइज को भी भेज दी गई थी।
लेकिन कल ठेका दोबारा खुलने के बाद स्थानीय निवासी फिर सिविल सदस्य से मिले व आज ठेके के बाहर उन्होंने मौके पर पुनीत शुक्ला को वहाँ के हालात दिखाए जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए शुक्ला ने बताया कि कैंटोनमेंट बोर्ड असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर को पत्र लिखा जा चुका है व पास हुए मुद्दे की कॉपी भी भेज चुका है। इसके बावजूद यह ठेका अवैध रूप से खुला है। उन्होंने शराब के ठेके के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को अश्वासन दिया कि वह किसी भी हाल में वहा पर ठेका नहीं खोलने देंगे। इस अवसर पर आप नेता तिलक राज शर्मा ने भी ठेके के खोले जाने पर विरोध जताया और पुलिस प्रशासन सहित कैंट बोर्ड प्रशासन तथा सिविल सदस्य पुनीत शुकला को भी इस पर तत्काल एक्शन लेने की अपील की गई।