Saturday, August 30
Shadow

काउंसलर श्री गुरमिंदर् सिंह (मोंटू सभरवाल) बने ट्रांसपोर्ट वर्कशॉप ब्रांच के चेयरमैन।

Share Please

जालंधर कैंट ( राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) : मुंसिपाल कॉर्पोरेशन वार्ड न 14 के काउंसलर श्री गुरमिंदर् सिंह (मोंटू सभरवाल) को पार्टी द्वारा ट्रांसपोर्ट वर्कशॉप ब्रांच का चेयरमैन नियुक्त किया गया। जालंधर कैंट में पहली बार मोंटू सभरवाल चेयरमैन बने है इससे पहले कोई भी नहीं बना इस मौके पर गुरमिंदर् सिंह ने मुख्य मंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी और नगर निगम हाउस को धन्यवाद किया और विशेष रूप से मैडम राज्विंदर् कौर और डिप्टी मेयर मल्कित सिंह का धन्यवाद किया और अश्वशंन दिलाया की मै इस जिमेवारी को पूरी काबिलियत और ईमानदारी से निभाऊँगा।

Call Us