Wednesday, July 30
Shadow

जालंधर कैंट में खालसा साजना दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया

Share Please

जालंधर कैंट :(राहुल अग्रवाल) गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जालंधर कैंट में खालसा सजना दिवस शारदा और सम्मान के साथ मनाया गया। सचिव सतविंदर सिंह मिंटू ने बताया कि सुबह 8:00 से दोपहर 1:30 बजे तक दीवान सजाए गए।इस अवसर पर भाई संतोख सिंह सुल्तानपुर लोधी वाले, भाई मनजीत सिंह सेक्क, भाई कुलदीप सिंह ने कथा कीर्तन से संगत को गुरु चरणों से जोड़ा।

इस मौके पर बब्बन दीप सिंह डीएसपी कैंट, पुनीत शुक्ला सिविल मेंबर कैंट बोर्ड , गुरशरण सिंह टक्कर , बाबा मोहिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह लांबा,अमरजीत सिंह, कुलविंदर सिंह राजा, सतपाल सिंह ,विक्रम सिंह, हरविंदर सिंह सोढ़ी आदि मौजूद रहे। रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में बड़ी गिनती में संगत नतमस्तक हुई ।

Call Us