जालंधर कैंटः (राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट में कल दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से होने जा रहे श्री श्याम बाबा का आगमन एवं भजन संध्या में सुरिंदर सिंह सोढ़ी आईजी रिटायर को आमंत्रण पत्र दिया गया। प्रधान कमल अग्रवाल ने बताया श्याम बाबा जी का मुकट मुंबई से बन कर आ रहा है और बाबा जी सवरूप जयपुर से आ रहा है एवम निशान यात्रा 4:00 बजे श्री बड़ा मंदिर से आरम्भ की जाएगी जो कैंट के बाज़ारों से होती हुई वापस मन्दिर परिसर होगी और कीर्तन शाम 7:00 बजे आरम्भ होगा और रात 8:30 बजे भंडारा आरम्भ किया जाएगा। इस मौके पर प्रधान कमल अग्रवाल राकेश कोचर, कुनाल गर्ग करण अरोड़ा, कुमार जैन गुणदीप सिंह लांबा, पंकज शर्मा, सागर राव, हिमांशु वाट्स राधा दास, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग आदि सभी कमेटी मेंबर्स की तरफ से समूह संगत को कीर्तन का आमंत्रण। कृपा करके समय से पहुंचकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें