Friday, August 29
Shadow

जालंधर कैंट बना शिव नगरी

Share Please

जालंधर कैंट (संजीव गर्ग) सावन की महाशिवरात्रि के उपलक्ष में कई संस्थाओं द्वारा हरिद्वार और और गोमुख से कावड़ियों द्वारा पवित्र गंगाजल लाया गया इस अवसर पर बड़ी-बड़ी गाड़ियों में बड़े-बड़े डीजे सहित कांवड़ियों को झूमते – नाचते देखा गया इस मौके पर केंट वासियों ने उन पर पुष्प वर्षा की ओर लंगर के स्टाल भी लगाए गए देर रात तक कावड़ियों ने अपने-अपने मंदिरों में पूजा अर्चना के प्रांत शिवलिंग पर जल अर्पित किया शिव शक्ति कावड़ संघ ने अपना 25 व पैदल कावड़ यात्रा निकाली।

Call Us