जालंधर कैंट (संजीव गर्ग) सावन की महाशिवरात्रि के उपलक्ष में कई संस्थाओं द्वारा हरिद्वार और और गोमुख से कावड़ियों द्वारा पवित्र गंगाजल लाया गया इस अवसर पर बड़ी-बड़ी गाड़ियों में बड़े-बड़े डीजे सहित कांवड़ियों को झूमते – नाचते देखा गया इस मौके पर केंट वासियों ने उन पर पुष्प वर्षा की ओर लंगर के स्टाल भी लगाए गए देर रात तक कावड़ियों ने अपने-अपने मंदिरों में पूजा अर्चना के प्रांत शिवलिंग पर जल अर्पित किया शिव शक्ति कावड़ संघ ने अपना 25 व पैदल कावड़ यात्रा निकाली।