Friday, August 29
Shadow

जालंधर कैंट में वरेनेया हैल्थ केयर क्लीनिक में विभिन्न तरह के ब्लड टेस्ट का चैकअप कैंप रविवार को।

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- स्थानीय मोहल्ला नं 2 में स्थित वरेनेया हैल्थ केयर क्लीनिक में पैथकाइंड लैब के सहयोग से विभिन्न प्रकार के ब्लड टेस्ट बहुत ही कम कीमत पर किए जाएंगे।इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ विकास चावला व विकास पाठक ने बताया कि रविवार 27 जुलाई को कैंप सुबह 7.30 से 12 बजे तक चलेगा जिसमें बहुत कम कीमत में विभिन्न तरह के ब्लड टेस्ट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पैथकाइंड लैब द्वारा नियमित रूप से टेस्ट किए जाएंगे जिससे छावनी व आसपास के निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।

Call Us