जालंधर छावनी (राहुल अग्रवाल):- कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर छावनी के सीईओ श्री रामस्वरूप हरिताल की जम्मू ट्रांसफर होने के बाद आज ओमपाल सिंह जो कि चंडीगढ़ में तैनात थे उन्होंने सीईओ कैंट का पदभार संभाला , इस मौके पर पुनीत भारती शुक्ला ,श्री रामस्वरूप हरितावाल सीईओ ,श्री राजेश अटवाल मौजूद रहे,
इस मौके पर जहां सिविल सदस्य शुक्ला ने ओमपाल सिंह का स्वागत किया व कहा उन्हें पहले भी ओमपाल सिंह जी से मिलने का मौका मिला है व श्री ओम पाल सिंह जी
सेहत, शिक्षा, सफाई व जनता से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि रखते हैं साथ ही श्री रामस्वरूप हरितावाल जी का छावनी में विकास कार्यों व कैंटोनमेंट हस्पताल में जनता के लिए किये कार्यों के लिए धन्यवाद किया व अगामी दायित्व के लिए शुभ कामनाएं दी