जालंधर कैंट (संजीव गर्ग राहुल अग्रवाल) : जालंधर कैंट नेशनल को ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एन सी सी एफ ) ने आज मोहल्ला नंबर 16 में एक रक्त शिविर का आयोजन किया जहां पर 20 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया इस रक्तदान शिविर के साथ-साथ जनता को सरकार की ओर से समय-समय पर रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी सामग्री सस्ते दामों पर खरीदने के लिए जागरूक किया ।
जहां लोगों ने रक्तदान भी किया और एन सी सी एफ से आए अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ के बारे मे विस्तार से बताया । इस खून कैंप का उद्देश्य जहां पर लोगों को खून दान करने संबंधी जागरूक करना था वही एन सी सी एफ चंडीगढ़ की ब्रांच हेड रेखा मिश्रा ने बताया कि सरकार ने ऐसे केंद्र खोल दिए हैं जहां पर दाल मसाले सरसों की तेल नमकीन शहद व रोजाना जरूरतों का समान सस्ते दामों पर महिया करवाएगी उन्होंने बताया कि जब-जब बाजार में किसी भी वस्तु चाहे प्याज, दाल ,आटा इत्यादि के दाम बढ़ेंगे तो सरकार इन केंद्र पर सस्ते दामों पर इस समान को बेचा जाएगा ताकि बाजार में कालाबाजारी ना हो सके गत दिनों पूर्व इस केंद्र में सस्ते दामों पर प्याज भी मुहैया करवाई गई थी जिसका की लाभ आम जनता को मिल सके ।
उन्होंने कहा कि ऐसे केंद् सरकार हर शहर में खोल रही है इस केंद्र का समय सुबह 9:00 से 5:00 बजे तक होगा और जिस किसी व्यक्ति ने इस केंद्र से सामान खरीदना हो वह अपना आधार कार्ड अवश्य लेकर आए।