जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट समाजसेवी संस्था Amrit Caregivers की ओर से Unity Critical Care & Multispecialty Hospital के सहयोग से मोहल्ला बगीची जमशेद खासमें निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।
इस कैंप में जनरल चेकअप, ऑर्थो, गायनी, बीपी और शुगर की जांच की गई। साथ ही ज़रूरतमंद मरीजों को पाँच दिन की मुफ्त दवाइयाँ भी उपलब्ध करवाई गईं।
यह कैंप अस्पताल के कुशल डॉक्टरों डॉ रूचि सिंह गौर डॉ रिद्धिमा की टीम द्वारा संचालित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज विशेष रूप से मौजूद रहे। उनके साथ महिला मंडल 17 सुमन मट्टू सोनू जमशेर,प्रधान लवजीत सनी नहर गोरी नहर युवराज कश्मीर तेजी रिंकू नहर भी उपस्थित रहे।