Thursday, February 6
Shadow

जालंधर कैंट में भगवान बाल्मीकि जी के प्रकाशोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा

Share Please

जालंधर कैंट- (राहुल अग्रवाल)  भगवान वाल्मीकि जी का प्रकट उत्सव जालंधर कैंट में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में नवयुवक वाल्मीकि सभा हैड क्वार्टर मोहल्ला नंबर 30 की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस पावन अवसर पर हल्का विधायक स.परगट सिंह, शिरोमणि अकाली दल हल्का जालंधर कैंट के इंचार्ज हरजाप सिंह संघा, आम आदमी पार्टी की नेत्री राजविंदर कौर सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व क्षेत्र के गण्यमान्य व्यक्तियों ने विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

विधायक स.परगट सिंह ने झंडे की रस्म अदा की। अकाली नेता हरजाप सिंह संघा ने सभी को भगवान वाल्मीक महाराज के प्रकट दिवस की बधाई दी। आप नेता राजविंदर कौर थिआड़ा ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। बैंडबाजों व ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के मुख्य बाजारों से होते हुए वापिस हैडक्वार्टर मौहल्ला नंबर 30 में संपन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि जी के जीवन से संबंधित विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियों ने नगर वासियों का मन मोह लिया। नगर वासियों की ओर से शोभायात्रा के रूट पर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के लंगर लगाये गए।

नवयुवक वाल्मीकि सभा के प्रधान भारत बत्रा व समस्त पदाधिकारीयों ने आए हुए सभी अतिथियों को सिरोपे डालकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन डिंपल हंस ने बखूबी निभाया।

इस मौके पर कैंट बोर्ड के पूर्व पार्षद अविनाश शर्मा, हरप्रीत सिंह भसीन, जगमोहन सिंह जोगा, अमृतपाल सिंह लवली, राज कुमार राजा, सुरेश दुग्गल, राघव अग्रवाल, गुलशन सिंह घई, सौदागर सिंह औजला, सविंदर सिंह वीरू, मोंटू सभरवाल, प्रधान भारत बत्रा, चेयरमैन विजय कुमार वैश, ACP राज कुमार अटवाल, राजन घई, विक्रम बत्रा, पंडित रोशन लाल, लाडी सरवटे, राकेश अटवाल, रोहित अटवाल, नितिन बत्रा, रिंकू चौहान, प्रदीप कुमार चीकू, गौतम सरवटे, विजय बत्रा, वासु बत्रा, वरिंदर कुमार शूका, अरुण सरवटे, लक्की सरवटे, नटी सहोता, गोल्डी सहोता, जुगनी सहोता, जतिंदर सहोता, विजय वैश्य, प्रथम चौहान, टीकू बत्रा, साहिल सरवटे, मन्नी घई, वरुण सरवटे, रिषि बत्रा, राजन हंस, मोहन लाल सरवटे, काका राम सहोता, चौधरी सोमदत्त, सोहन लाल अटवाल, शोभा राम अटवाल, शांति पाल अटवाल, रूप लाल अटवाल, हरदयाल वैश्य, विनय अटवाल, केवल बत्रा, रमेश कुमार अटवाल मत्तू, इंद्रपाल हंस, राजन हंस, सुरिंदर शुभ, एडवोकेट बलदेव अटवाल, राजेश बरूट, चंद्रकांत बरूट, देव आनंद घई, राजा मट्टू, रोहित बरूट, भुट्टो बत्रा, यशपाल अटवाल, राकेश नाहर मोंटों, जोगिंदर पाल नाहर, राजेश अटवाल, रिंकू अटवाल, सागर सहोता आदि मौजूद थे।

Call Us